देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में नूरिया मोहल्ले के तीन आरोपी गिरफ्तार

देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाले आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार।

देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में नूरिया मोहल्ले के तीन आरोपी गिरफ्तार

अनपरा थाना क्षेत्र का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

अनपरा थाना क्षेत्र के नूरिया मोहल्ले में देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर भारत की गोपनीय जानकारी शत्रु देश को लीक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को एडिट कर पाकिस्तानी यूट्यूबर की आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे साझा करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

IMG_20250511_170329

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अनपरा बाजार निवासी और व्यापार मंडल अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया ने शनिवार को अनपरा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने नूरिया मोहल्ला, टैगोर नगर, थाना अनपरा के रहने वाले शब्बीर अंसारी, जुबेर अंसारी और इजहार पर फेसबुक के माध्यम से देशद्रोह संबंधी पोस्ट करने का आरोप लगाया था। श्री चौरसिया ने अपनी तहरीर में यह भी बताया कि इन आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े एक वीडियो को आपत्तिजनक रूप से एडिट किया और उसे एक पाकिस्तानी यूट्यूबर की फेसबुक आईडी से पोस्ट कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, जिससे देश की छवि धूमिल करने और शत्रुता फैलाने का प्रयास किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने आगे बताया कि शिकायत मिलने के बाद अनपरा पुलिस ने तत्काल आरोपियों की फेसबुक आईडी की जांच की। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि उनकी अधिकांश पोस्टें भारत विरोधी भावनाओं से ओतप्रोत थीं और उनमें देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाले आपत्तिजनक कंटेंट मौजूद थे। इसके आधार पर अनपरा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (2) (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 196 (1) ए (झूठे सबूत देना या गढ़ना) और 3 (5) बीएस (सरकारी गोपनीयता अधिनियम) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहन छानबीन में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन आरोपियों के देश विरोधी गतिविधियों के पीछे क्या मकसद थे और क्या किसी बड़े नेटवर्क से इनके तार जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि अनपरा के नूरिया मोहल्ले के कई निवासियों का विदेश आना-जाना है और कुछ लोग दूसरे देशों में स्थायी रूप से भी रह रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस संभावना को भी खंगाल रही है कि क्या इस देश विरोधी पोस्ट वाले नेटवर्क के तार विदेशों तक फैले हुए हैं।

देश विरोधी गतिविधियों के लिए पूर्णतया शांत माने जाने वाले सोनभद्र जैसे जिले में इस प्रकार का हैरान कर देने वाला मामला सामने आने से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आए और दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा मिले। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस बात से चिंतित हैं कि शांत माने जाने वाले इलाके में इस तरह की देश विरोधी गतिविधियां कैसे पनप गईं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel