देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में नूरिया मोहल्ले के तीन आरोपी गिरफ्तार
देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाले आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार।
अनपरा थाना क्षेत्र का मामला
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अनपरा थाना क्षेत्र के नूरिया मोहल्ले में देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर भारत की गोपनीय जानकारी शत्रु देश को लीक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को एडिट कर पाकिस्तानी यूट्यूबर की आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे साझा करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अनपरा बाजार निवासी और व्यापार मंडल अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया ने शनिवार को अनपरा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने नूरिया मोहल्ला, टैगोर नगर, थाना अनपरा के रहने वाले शब्बीर अंसारी, जुबेर अंसारी और इजहार पर फेसबुक के माध्यम से देशद्रोह संबंधी पोस्ट करने का आरोप लगाया था। श्री चौरसिया ने अपनी तहरीर में यह भी बताया कि इन आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े एक वीडियो को आपत्तिजनक रूप से एडिट किया और उसे एक पाकिस्तानी यूट्यूबर की फेसबुक आईडी से पोस्ट कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, जिससे देश की छवि धूमिल करने और शत्रुता फैलाने का प्रयास किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने आगे बताया कि शिकायत मिलने के बाद अनपरा पुलिस ने तत्काल आरोपियों की फेसबुक आईडी की जांच की। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि उनकी अधिकांश पोस्टें भारत विरोधी भावनाओं से ओतप्रोत थीं और उनमें देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाले आपत्तिजनक कंटेंट मौजूद थे। इसके आधार पर अनपरा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (2) (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 196 (1) ए (झूठे सबूत देना या गढ़ना) और 3 (5) बीएस (सरकारी गोपनीयता अधिनियम) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहन छानबीन में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन आरोपियों के देश विरोधी गतिविधियों के पीछे क्या मकसद थे और क्या किसी बड़े नेटवर्क से इनके तार जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि अनपरा के नूरिया मोहल्ले के कई निवासियों का विदेश आना-जाना है और कुछ लोग दूसरे देशों में स्थायी रूप से भी रह रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस संभावना को भी खंगाल रही है कि क्या इस देश विरोधी पोस्ट वाले नेटवर्क के तार विदेशों तक फैले हुए हैं।
देश विरोधी गतिविधियों के लिए पूर्णतया शांत माने जाने वाले सोनभद्र जैसे जिले में इस प्रकार का हैरान कर देने वाला मामला सामने आने से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आए और दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा मिले। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस बात से चिंतित हैं कि शांत माने जाने वाले इलाके में इस तरह की देश विरोधी गतिविधियां कैसे पनप गईं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comment List