अनिल चौधरी वने मानवाधिकार परिषद के फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष
विवेक शर्मा ब्यूरो टूण्डला
टूण्डला-
मानवाधिकार परिषद् के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव करतार सिंह पौनिया ने टूण्डला नगर निवासी अनिल चौधरी को जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद नियुक्त किया और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए एक माह में जनपद कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव करतार सिंह पौनिया ने बताया कि मानवाधिकार परिषद् के मुख्य उद्देश्य है कि अपराध एवं अपराधियों से समाज को मुक्त कराना।
नागरिकों को कानूनी अधिकार एवं उचित न्याय दिलाना। पुलिय का भय आम जनता के मन से निकाल कर सही तालमेल व सूझ-बूझ कायम करना। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाना। पर्यावरण प्रदूषण को रोकना खाद्य पादर्थो के मिलावटखोरों पर अंकुश लगाना व समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकना। लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक कराना सरकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुँचाना। समाज में व्याप्त श्रमिक शोषण रोकना पीड़ितों की एफ० आई० आर० दर्ज करवाने में सहायता करना और मानव अधिकारों के हनन को रोकना।राष्ट्रहित एवं जनहित व भ्रष्ट लोगों का पर्दाफाश करने कि लिए समय-समय पर आर०टी०आई० का उपयोग करना आदि।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि मानवाधिकार परिषद द्वारा उन पर जताए गए भरोसे को वह कायम रखेंगे और परिषद द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देशों का वह पालन करते हुए जनपद में मानवाधिकारों का हनन नहीं होने देंगे। पीड़ितों की मदद को वह सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष शहजाद खान, जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव, रवि चौहान, लाल बहादुर सिंह, रणधीर सिंह, देवेन्द्र बेनीवाल, दीपक चौधरी, सतेंद्र चौधरी, भूपेंद्र प्रधान, कृपाल सिंह, रवि चौधरी, मनोज चौधरी, हेमन्त पौनिया आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List