ओबरा में महाराणा प्रताप जयंती धूम धाम मनाई गई।
महाराणा प्रताप सिंह ने अपने सम्मान और स्वाभिमान के लिए कभी समझौता नहीं किया- शिव प्रताप सिंह ( जिलाध्यक्ष)
महाराणा प्रताप सिंह की जयंती
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा द्वारा न्यू कॉलोनी वार्ड 15 में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने महाराणा प्रताप के त्याग, तपस्या, अटूट स्वाभिमान और अद्वितीय शौर्य गाथाओं का वर्णन किया, जिससे उपस्थित जनसमूह प्रेरणा से ओतप्रोत हो गया।वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर ही व्यक्ति और उनके बच्चे समाज में सम्मान और स्वाभिमान के साथ अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं।
श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी भी अपने सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। उन्होंने जीवन पर्यंत स्वतंत्रता के मार्ग पर चलते हुए अपनी प्रजा को भी गर्व से जीने का अधिकार प्रदान किया।श्री सिंह ने महाराणा प्रताप को शौर्य का प्रतीक, स्वाभिमानी राष्ट्रभक्त और एक कुशल नेतृत्वकर्ता राजा बताते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों में उनका नाम सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।
उन्होंने सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने एक कुशल राजा के नेतृत्व के महत्व को रेखांकित करते हुए जाट, भील और गुर्जर जैसे वीर योद्धाओं के पराक्रम का उल्लेख किया, जिन्होंने महाराणा प्रताप के कुशल नेतृत्व में युद्धों में विजय प्राप्त की। भामाशाह द्वारा अपने राजा के लिए अपना संपूर्ण खजाना राष्ट्र को समर्पित कर देने की घटना को उन्होंने एक कुशल नेतृत्वकर्ता की पहचान बताया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने क्षत्रिय समाज की सक्रियता और संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से अभिजीत सिंह को नगर अध्यक्ष ओबरा और बृजेश सिंह को जिला कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।

Comment List