ओबरा 'ब' ताप विद्युत गृह अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित
जिलाधिकारी ने किया टीम गठित, अग्नि कांड की जाँच आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।
ओबरा परियोजना अग्नि कांड की जाँच
अजित सिंह( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
ओबरा 'ब' ताप विद्युत गृह के 400/220 केवी स्विचयार्ड के इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में 8 मई 2025 को सुबह 06:51 बजे हुई आग की दुर्घटना की जांच के लिए जिला प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है।
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ओबरा 'ब' ताप विद्युत गृह पर आग लगने और उससे परियोजना में उत्पन्न व्यवधान की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही उन्होंने और पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों, हुई क्षति के आकलन और तापीय परियोजना के अंदर महत्वपूर्ण संयंत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त परियोजना के बाहर अवैध रूप से रह रहे लोगों की भी विधिवत जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए तापीय परियोजना द्वारा किए गए प्रबंधों की भी जांच की जाएगी।
उक्त अग्नि दुर्घटना की जांच के लिए गठित कमेटी में निम्नलिखित अधिकारी शामिल हैं ।अध्यक्ष उप जिलाधिकारी, ओबरा, सोनभद्र,सदस्य पुलिस उपाधीक्षक ओबरा, सोनभद्र,नामित अधिकारी सदस्य मुख्य महाप्रबंधक, ओबरा तापीय परियोजना, ओबरा,सदस्य मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सोनभद्र
सदस्य कमांडेंट, सीआईएसएफ, ओबरा यूनिट, ओबरा, सोनभद्र जिलाधिकारी ने जांच कमेटी के नामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे घटनास्थल का निरीक्षण करें, अभिलेखों की जांच करें और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गहन जांच करें। उन्होंने कमेटी से अपनी टिप्पणी और संस्तुति सहित स्पष्ट जांच रिपोर्ट अति शीघ्र जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List