राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 89 मामले निस्तारित

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के क्रम में विभिन्न मामलों के वाद निस्तारित

राष्ट्रीय लोक अदालत का  आयोजन, 89 मामले निस्तारित

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राजेश तिवारी (क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं मा.जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायालय, मोनभद के परिसर में मा.जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह उपस्थित रहे इसके अलावा राजेन्द्र सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अशोक कुमार, पीठामीन अधिकारी एम०ए०मी०टी० कोर्ट, जनपद मोनभद्र, अमित बीर सिंह विशेष न्यायाधीश (पाक्सो), जीतेन्द्र कुमार द्विवेदी प्रथम अपर जनपद न्यायाधीन मोनभद्र, आबिद शमीम, विशेष न्यायाधीश (एम०मी०एम०टी०), अर्चना रानी अपर जनपद न्यायाधीश एफ.टी.सी. सी.ए.डब्लू, आलोक यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य समस्त न्यायिक अधिकारी तथा थी अरून कुमार मिचा अध्यक्ष, सोनभद्र बार एसोसिएशन, जगजीवन सिंह अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विशिष्ट विषय आपराधिक शमनीय बाद बारा-138 एन आई एक्ट के बाद, बैंक वसूली बाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकायें, पारिवारिक वादों, बम बादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत एवं जल बिल (एक्सक्लूटिंग नों-कंपाउंडेबल), सर्विस में वेतन एवं भत्तों में सम्बन्धित एवं मेवानिवृतिक परिलाभों से सम्बन्धित बिवाद, राजस्व बाद (केवल मा. उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में लम्बित बाद), अन्य मिविल वादों (किराया, सुखाविकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद) से सम्बन्धित मामलों के माथ माथ मुलह योग्य प्री-लिटिगेपन मामलों को भी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजेन्द्र सिंह, मा. प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 13 अशोक कुमार, एम०ए०सी०टी० कोर्ट, जनपद, सोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 6 धनराशि 4874000, नरेन्द्र बहादुर प्रसाद, मा.स्थायी लोक अदालत, सोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 14 धनराणि 866300, जीतेन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा मामलें निस्तारित 59 धनराशि 3496228, बी आबिद शमीम विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी), मोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 07. अर्चना रानी अपर जनपद न्यायाधीश/एफटीसी/सीएडब्लू, सोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित

01, आलोक यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 2005 धनराशि 8517000, अमिन कुमार, सिविल जज मी० डि०, सोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 80 धनराशि 3041408, थी राहुल, मिविलि भज मी० हि० एफ०टी०मी०,सोनभद्र द्वारा मामलें निस्तारित 207 धनराशि 322110, यादवेन्द्र सिंह, मिविल जज जू० डि०. सोनभद्र द्वारा मामले निम्नारित 99 धनराशि 750, शिवानी सिंह सिविल जज जु० दि० दुद्धी, सोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 154 धनराशि 2510. धीरेन्द्र कुमार सोनकर अपर सिविल जज जू०डि० एफटीनी

14वाँ वित्त आयोग मोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 22 धनराशि 400, मुरलीधर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मोनभद्र द्वारा मामलें निस्तारित 07 धनराशि 3200, यमुना शंकर पाण्डेय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, मोनभद्र द्वारा मामले निस्तारित 10 धनराशि 6850 इस प्रकार कुल 2684 मामलों का निस्तारण उपरोक्त न्यायालयों द्वारा किया गया। जिसकी जुर्माना एवं समाधान धनराशि 133465956 रूपये रही।

इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी जनपद न्यायालय, राजस्व न्यायालय एवं अन्य न्यायालय एवं अन्य विभागों में लम्बित बाद एवं प्री-लिटिगेशन वाद के कुल-75476 मामलों का निस्तारण किया गया जिसकी जुर्माना एवं समाधान धनराशि 342358080 रूपये हुए। राष्ट्रीय लोक अदलात के अनुक्रम में ही आयोजित विशेष लोक अदालत दिनांक 26 अप्रैल 2025 को विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित/प्री-लिटिगेशन शमनीय दाण्डिक कुल मामले 29 निस्तारित एवं समझौता धनराशि 1348921/- तथा लघु अपराध (Petty Offences) के कुल 89 मामलें निस्तारित किये गये।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel