महुली गांव में हौसला बुलन्द चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखों का गहना किया साफ

क्षेत्र में हो रही चोरी से स्थानीय लोग दहशत में,पुलिस जाँच में जुटि

विंढमगंज थाना क्षेत्र का मामला

महुली गांव में हौसला बुलन्द चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखों का गहना किया  साफनितीश कुमार ( संवाददाता) 

दुद्धी /सोनभद्र-

विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में हौसला बुलन्द चोरों एक सूने मकान से लगभग 2 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सत्य प्रकाश कन्नौजिया जो अपने पूरे परिवार सहित ओबरा में रहते है कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ओबरा गई हुई थी। चोरों ने सुनसान घर के दरवाजे में लगे ताला तोड़ कर घर के अंदर से आलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखा लगभग 2 लाख  रुपए के गहने सहित कुछ अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए ।

IMG-20250506-WA0023IMG-20250506-WA0022

शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा Read More शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा

जानकारी उस समय हुआ जब सत्य प्रकाश कन्नौजिया के छोटे भाई की पत्नी उनके घर के बाउंड्री में पपीता तोड़ने के लिए मुख्य द्वार पर लगे गेट का ताला खोला तो देखा कि अंदर के दरवाजा खुला था।यह सब देख वह आवाक रह गई और तत्काल फोन कर सूचना दी। जब मकान स्वामी पहुँचे तो अंदर जाकर देखा दरवाजा एवं आलमारी खुला था और लाकर टूटा हुआ था और उसमें रखा जेवर लगभग 2 लाख रुपये का गायब एवं बक्से का ताला एवं कुंडी टूटा हुआ और कपड़ा एवं समान बिखरा पड़ा हुआ था।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा वस्तु स्थिति का जायजा लिया। जिसके संबंध में सत्य प्रकाश कन्नौजिया ने विंढमगंज थाना पर प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है।

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel