महुली गांव में हौसला बुलन्द चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखों का गहना किया साफ

क्षेत्र में हो रही चोरी से स्थानीय लोग दहशत में,पुलिस जाँच में जुटि

विंढमगंज थाना क्षेत्र का मामला

महुली गांव में हौसला बुलन्द चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखों का गहना किया  साफनितीश कुमार ( संवाददाता) 

दुद्धी /सोनभद्र-

विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में हौसला बुलन्द चोरों एक सूने मकान से लगभग 2 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सत्य प्रकाश कन्नौजिया जो अपने पूरे परिवार सहित ओबरा में रहते है कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ओबरा गई हुई थी। चोरों ने सुनसान घर के दरवाजे में लगे ताला तोड़ कर घर के अंदर से आलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखा लगभग 2 लाख  रुपए के गहने सहित कुछ अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए ।

IMG-20250506-WA0023IMG-20250506-WA0022

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

जानकारी उस समय हुआ जब सत्य प्रकाश कन्नौजिया के छोटे भाई की पत्नी उनके घर के बाउंड्री में पपीता तोड़ने के लिए मुख्य द्वार पर लगे गेट का ताला खोला तो देखा कि अंदर के दरवाजा खुला था।यह सब देख वह आवाक रह गई और तत्काल फोन कर सूचना दी। जब मकान स्वामी पहुँचे तो अंदर जाकर देखा दरवाजा एवं आलमारी खुला था और लाकर टूटा हुआ था और उसमें रखा जेवर लगभग 2 लाख रुपये का गायब एवं बक्से का ताला एवं कुंडी टूटा हुआ और कपड़ा एवं समान बिखरा पड़ा हुआ था।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा वस्तु स्थिति का जायजा लिया। जिसके संबंध में सत्य प्रकाश कन्नौजिया ने विंढमगंज थाना पर प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel