बरहपान गांव में मैजिक जीतो वाहन पलटने से एक युवक की हुई मौत, तीन घायल
घटनाक्रम ने दिया झकझोर,परिजनों में मचा कोहराम
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की घटना, पुलिस जाँच में जुटि
नितीश कुमार ( संवाददाता)
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बरहपान गांव में शनिवार रविवार की मध्यरात्रि लगभग ढाई बजे शादी समारोह से लौटते समय एक मैजिक जीतो वाहन पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि वाहन पर सवार तीन लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार मैजिक में छह लोग सवार थे।वही मैजिक में सवार अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि बरहपान गांव से जयमाल का स्टेज सजाने के बाद लौट रही मैजिक जीतो वाहन बरहपान गांव में ही अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में नौडीहा गांव निवासी 16 वर्षीय बलराम पुत्र नंदलाल की मौत हो गई।जबकि वाहन चालक 14 वर्षीय सूरज, 12 वर्षीय रविकांत पुत्र वंशगोपाल व दीपक घायल हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।जहाँ सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बतातें चलें कि वाहन में झालर-बत्ती और जनरेटर भी लदा था।मृतक बलराम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी दो बहनें हैं। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Comment List