गोरखपुर : चौतीसा गांव में दिल दहलाने वाली घटना: नशे में धुत पिता ने पुत्र और बहू को मारी गोली, पुत्र की हालत नाजुक
पिता के बंदूक से घायल पुत्र अनूप यादव व बहु सुप्रिया गमभर बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर
रिपोर्टर/वृजनाथ त्रिपाठी (गोला बाजार)
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता हरि यादव, जो रिटायर्ड होमगार्ड है, शराब के नशे में घर पहुंचा था। परिजनों ने उसके शराब पीने की आदत और आए दिन होने वाले घरेलू विवाद पर आपत्ति जताई। इससे नाराज हरि ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और अपने बेटे अनूप के सीने में गोली मार दी,
जबकि बहू सुप्रिया के बाएं हाथ और पेट में गोलियां लगीं। गोली चलने की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरि यादव को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने बताया कि हरि को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हरि यादव शराब का आदी है और अक्सर नशे में घर में विवाद करता था।घायल सुप्रिया का पति जीतनारायन यादव इस समय बाहर है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और अनूप की नाजुक हालत को देखते हुए सभी की सांसें अटकी हुई हैं। यह घटना नशे की लत के भयावह परिणामों की एक दर्दनाक मिसाल है।

Comment List