रात में खनन दिन में कटान आंखें मूंदे हुए अफसर जनता हैरान

प्रतिबंधित पेड़ों की कटान और अवैध खनन का गढ़ बना महराजगंज क्षेत्र 

रात में खनन दिन में कटान आंखें मूंदे हुए अफसर जनता हैरान

महराजगंज (रायबरेली)
 
कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस की मिली भगत के चलते अवैध खनन व अवैध कटान जोरो पर है, खनन माफिया आए दिन रात के अंधेरे में जेसीबी व डंफर की मदद से धरती को छलनी करते हुए देखे जा रहे हैं।
 
  वहीं अवैध कटान का भी सिलसिला क्षेत्र में बदस्तूर जारी है, बताते चलें कि जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से तत्पर है, और जिम्मेदारों को समय-समय पर शासन से प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए जाते हैं, लेकिन कोतवाली पुलिस सारे आदेशों और निर्देशों को रौंद रही है, और मनबढ़ खनन माफिया व वन माफिया अवैध कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं, और उन्हें भरपूर संरक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
 
जिसके फलस्वरूप शाम होते ही रात्रि के अंधेरे में खनन माफिया बेखौफ होकर धरती का सीना छलनी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ज्ञात हो कि बीती रात महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसढ़ी सागरपुर गांव के तिराहे पर जेसीबी व डंपर द्वारा क्षेत्र के बेलवा संपर्क मार्ग से सैकड़ो ट्रॉली मिट्टी खोदकर खनन माफिया ने शासन और प्रशासन को खुली चुनौती दी है
 
बीते एक सप्ताह के अंदर कोतवाली क्षेत्र के चरी का पुरवा व रनागंज सहित कई गांवों में अवैध खनन किया गया है, सूर्यास्त होते ही खनन माफिया अवैध खनन करने में मशगूल हो जाते हैं, इलाकाई लोगों का कहना है कि कोतवाली पुलिस की मिली भगत के चलते ही यह अवैध खनन का कार्य चल रहा है, बगैर पुलिस के संरक्षण संभव नहीं है।
 
मामले में उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है, हल्का लेखपाल विवेक सिंह को मौके पर भेज कर जांच कराई गई है मामला सही पाया गया है रिपोर्ट मिलते ही खनन विभाग को रिपोर्ट भेज कार्रवाई कराई जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel