बीजपुर में 'स्कूल चलो रैली' का आयोजन, बच्चों ने शिक्षा के महत्व का संदेश दिया
रैली का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बच्चों ने लगाए नारे आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
न्याय पंचायत जरहाँ के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में आज सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक 'स्कूल चलो रैली' का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के शिक्षकों और बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर पुनर्वास प्रथम, बीजपुर बाजार और डोड़हर मोड़ जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरी और अंत में वापस विद्यालय पर समाप्त हुई।
रैली में शामिल बच्चों ने शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए कई प्रेरक नारे लगाए। उन्होंने 'आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जाएंगे', 'दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे', 'हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है' और 'मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ' जैसे नारों के माध्यम से अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की।
ग्राम प्रधान बीजपुर के प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता ने भी रैली में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने अभिभावकों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि वे अपने परिवार के 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से विद्यालयों में कराएं। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध पर्याप्त भौतिक संसाधनों की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में पर्याप्त कमरे, बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास और प्रोजेक्टर जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
उन्होंने यह भी गर्व से बताया कि विद्यालय के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताओं में ब्लॉक, जनपद और मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर तक अपनी पहचान बना चुके हैं। श्री पांडेय ने जोर देकर कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है और इस अधिकार को प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने में अभिभावकों को सक्रिय रूप से सहयोग करना चाहिए। रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने शिक्षा के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

Comment List