बीजपुर में 'स्कूल चलो रैली' का आयोजन, बच्चों ने शिक्षा के महत्व का संदेश दिया

रैली का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीजपुर में 'स्कूल चलो रैली' का आयोजन, बच्चों ने शिक्षा के महत्व का संदेश दिया

बच्चों ने लगाए नारे आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

बीजपुर/सोनभद्र-

न्याय पंचायत जरहाँ के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में आज सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक 'स्कूल चलो रैली' का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के शिक्षकों और बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर पुनर्वास प्रथम, बीजपुर बाजार और डोड़हर मोड़ जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरी और अंत में वापस विद्यालय पर समाप्त हुई।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

रैली में शामिल बच्चों ने शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए कई प्रेरक नारे लगाए। उन्होंने 'आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जाएंगे', 'दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे', 'हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है' और 'मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ' जैसे नारों के माध्यम से अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

ग्राम प्रधान बीजपुर के प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता ने भी रैली में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने अभिभावकों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि वे अपने परिवार के 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से विद्यालयों में कराएं। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध पर्याप्त भौतिक संसाधनों की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में पर्याप्त कमरे, बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास और प्रोजेक्टर जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन Read More गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

उन्होंने यह भी गर्व से बताया कि विद्यालय के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताओं में ब्लॉक, जनपद और मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर तक अपनी पहचान बना चुके हैं। श्री पांडेय ने जोर देकर कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है और इस अधिकार को प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने में अभिभावकों को सक्रिय रूप से सहयोग करना चाहिए। रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने शिक्षा के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel