आतंकवाद मानवता और सद्भाव का सबसे बड़ा शत्रु - डॉ 0 आशुतोष मिश्रा ।

आतंकवाद के खिलाफ सम्पूर्ण भारत में जगह जगह विरोध प्रदर्शन

आतंकवाद मानवता और सद्भाव का सबसे बड़ा शत्रु  - डॉ 0 आशुतोष मिश्रा ।

डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा में शोक सभा का आयोजन

अजयंत कुमार सिंह (संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र-

डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा अपने विद्यार्थियों को साँस्कृतिक , शैक्षिक, क्रीड़ा कौशल से परिपूर्ण करने के लिए तो सदैव तत्पर और प्रयत्नशील रहता ही है साथ ही उन्हें राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित करने के लिए समय- समय पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ।

जैसा कि सर्वविदित है कि संपूर्ण विश्व आज आतंकवाद से पीड़ित और त्रस्त है । 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी आक्रमण ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है । इस हमले में 28 पर्यटकों की नृशंस हत्या से मानव मन कांप उठा है । इस जघन्य हत्या और आतंकवाद के विरोध में न सिर्फ भारत में वरन संपूर्ण विश्व में आक्रोश व्याप्त है और अनेक तरह से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं ।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

आज इस भीषण हत्याकांड के प्रति विरोध जताने के लिए डीएवी स्कूल अनपरा के सभी छात्र , छात्रा ,शिक्षक, शिक्षिका, प्रधानाचार्य तथा अन्य सदस्य काली पट्टी बाँध कर आए थे । प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र कुमार मिश्रा ने एक श्रेष्ठ उदाहरण के माध्यम से राष्ट्रवाद के महत्व को समझाते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरी है ।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

वहीं वरिष्ठ शिक्षक वसीम अख्तर खान ने आतंकवाद की और पहलगाम की घटना की घोर निंदा की । आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया ।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

हवन की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ 0 आशुतोष मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता और आपसी सद्भाव का सबसे बड़ा शत्रु है । इससे न सिर्फ मानवता क्षत विक्षत होती है वरन शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित होता है । हमें इसकी सदैव निंदा करनी चाहिए और इसे समाप्त करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel