जनपद में संचालित गौ संरक्षण का कार्य सुचारु रूप से संचालित- जिलाधिकारी

गौशालाओ में संरक्षित गौवंश के भरण पोषण के लिए लोगों से किया सहयोग की अपील

जनपद में संचालित गौ संरक्षण का कार्य सुचारु रूप से संचालित- जिलाधिकारी

भूषा महादान अभियान

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-  

जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने बताया कि निराश्रित गौवंश संरक्षण मुख्य मंत्री की प्राथमिकताओं में प्रमुख है। उन्होंने बताया की संरक्षण एवं भरण-पोषण हेतु जनपद में संचालित 8 स्थायी / अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर आपके सहयोग से गौवंश संरक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

जिससे वर्तमान में जनपद सोनभद्र में 1705 गौवंश संरक्षित है। विगत वर्षों में भूसा महादान अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गौवंष हेतु प्रचुर मात्रा में भूसा/हरा चारा एवं अन्य सामग्री का दान किया गया है। जो कि निराश्रित/बेसहारा गौवंश के भरण-पोषण के कार्य में लाभकारी सिद्ध हुआ है। जिलाधिकारी ने अपील किया है की

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

इस वर्ष भी गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के भरण पोषण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में भूसा / हरा चारा, राशन अथवा अन्य सामग्री नजदीकी स्थायी / अस्थायी गौ आश्रय स्थल पर दान देने का कष्ट करें, जिससे गौवंश संरक्षण में पूर्व की भांति आपका सहयोग बना रहे एवं जनपद सोनभद्र में संरक्षित गौवंशों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहे। धनराशि के रूप में दान हेतु गैसंरक्षण एवं संवर्धन कोष, नाम के खाता का विवरण, बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया रावर्टसगंज, खाता संख्या- 41057699619आई०एफ०एस०सी० कोड- SBIN0000170 है।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel