स्कूल से चोरो ने स्मार्ट टीवी,चावल कीमती सामान उड़ाये 

मामले को लेकर पुलिस जाँच में जुटी 

स्कूल से चोरो ने स्मार्ट टीवी,चावल कीमती सामान उड़ाये 

 त्रिवेणीगंज ,सुपौल बिहार
 
थाना क्षेत्र के  मिडिल स्कूल मचहा  में गुरुवार देर रात  चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
 
अज्ञात  चोरों ने स्कूल  के कई कमरों का ताला तोड़कर स्मार्ट टीवी, चावल समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। हेडमास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि रात करीब पौने तीन बजे विद्यालय के प्रहरी प्रहलाद कुमार ने उन्हें फोन कर चोरी की सूचना दी।
 
प्रहलाद ने बताया कि चोरों ने विद्यालय के कार्यालय,कंप्यूटर कक्ष,चावल भंडारण कक्ष और अन्य कमरों के ताले तोड़ दिए हैं। सुबह जब विद्यालय के शिक्षक मौके पर पहुंचे और सामानों की जांच की तो पाया कि चोर पचास इंच का एक एलईडी स्मार्ट टीवी,साढ़े सात क्विंटल चावल,एक टोपिया,तीस किलो दाल,पच्चीस किलो चना,एक कार्टून सरसों तेल,पांच किलो मसाला तथा अन्य आवश्यक सामग्रियाँ लेकर फरार हो गए।
 
हेडमास्टर  ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2023 में विद्यालय में इसी प्रकार की चोरी हो चुकी है,लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
 
घटना कीसूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 
 थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि प्रधानाध्यापक की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel