शादी के दिन उठी भाई की अर्थी, हल्दी के बाद रिश्तेदारों को छोड़कर घर लौटते वक्त सड़क हादसे में गई भाई की जान
मातम में बदला माहौल
त्रिवेणीगंज।
थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई जिसने हर किसी को स्तब्ध और गमगीन कर दिया। जिस घर से सोमवार की रात एक बहन की डोली उठनी थी,उसी घर से उसके शादी के दिन भाई की अर्थी उठी।नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 निवासी व्यवसायी रमेश गुप्ता का पुत्र गोलू कुमार (18 वर्ष) और जागुर वार्ड 11 निवासी रामधनी यादव का पुत्र मुकेश कुमार (22 वर्ष) बीती रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोलू,अपनी बहन की शादी के हल्दी रस्म में शामिल मेहमानों को बोलेनो कार से पिपरा छोड़कर रात करीब डेढ़ बजे घर लौट रहा था। तभी थाना क्षेत्र के लालपट्टी धर्मकांटा के पास उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक हाईवा ट्रक नंबर बीआर जेएच 4 ए 09722 से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सेफ्टी एयरबैग भी फट गया।
टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया।सूचना पर परिजन भी तुरंत पहुंचे।अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत रेफर कर दिया। गोलू को परिजन सुपौल के एक निजी अस्पताल ले गए,जहां से उसे सिलीगुड़ी रेफर किया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद रविवार संध्या सिलीगुड़ी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही इसकी सूचना घर पहुंची,पूरे परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शादी का घर चंद मिनटों में मातम में तब्दील हो गया। गोलू की बहन की शादी सोमवार को होनी थी।हल्दी,मेहंदी समेत सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं। घर सज चुका था,टेंट लगे थे,बारात आने को तैयार थी। लेकिन गोलू की मौत की खबर ने माहौल को गहरे शोक में डुबो दिया। दुल्हन को रिश्तेदारों द्वारा रविवार देर संध्या सुपौल ले जाया गया,
जहां पहले से तय एक होटल में सोमवार रात उसका विवाह संपन्न कराया जाता जिसमें दुल्हन के माता-पिता, चाचा-चाची समेत परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होने का निर्णय लिया गया था,लेकिन सोमवार को शादी के दिन विद्वान पंडित और पुरोहितों ने ढाई महीने बाद विवाह कराने का निर्णय दुल्हन के परिवारों को दिया। फिर दुल्हन को बिना शादी के सुपौल से वापस सोमवार को लाया गया।इस हृदयविदारक घटना ने न केवल एक घर की खुशियों को मातम में बदला,बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को शोक में डुबो दिया।हर आंख नम थी,हर मन व्यथित हो गया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 14:03:05
Solar Pump Subsidy: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List