ओबी कम्पनी मे बेरोजगारो को रोजगार दिलाने के लिए बैठक आज ।
सोनांचल संघर्ष वाहिनी के बैनर तले बेरोजगारी व ओबी कम्पनी में भर्ती घोटाले को लेकर बैठक
एन सी एल खड़िया परियोजना का मामला
अजयंत कुमार सिंह (संवाददाता)
एनसीएल खड़िया कोयला परियोजना मे ओबी का कार्य करा रही कलिंगा कपनी में विस्थापित, प्रभावित और लोकल बेरोजगारों की भर्ती घोटाले के खिलाफ 20 अप्रैल को 12 बजे शक्तिनगर चिल्का झील पार्क में सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय महासचिव पुष्पेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में विस्थापित, प्रभावित और लोकल बेरोजगारों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।।
बैठक में मुख्यअतिथि सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव भी शिरकत करेंगे।। तथा निजी कंपनी कलिंगा के खिलाफ संरक्षण प्राप्त संगठित गिरोह के द्वारा भर्ती घोटाले को लेकर व्यापक जन आंदोलन चलाने की रणनीति बनेगी तथा बैठक में आंदोलन की तिथि का ऐलान होगा।। यह जानकारी सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने दी।।

Comment List