लालगंज (रायबरेली)।
 
 
कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वैदिक विधि विधान के साथ चार बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया। संस्कार के दौरान कस्बे के राहुल शुक्ला, प्रशांत अग्निहोत्री, शिवम मिश्रा और शुभम शुक्ला ने आचार्य पंडित राहुल जी के मार्गदर्शन में उपनयन संस्कार ग्रहण किया।
 
वैदिक मंत्रों की गूंज और हवन की आहुतियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। इस अवसर पर आचार्य ने यज्ञोपवीत संस्कार का महत्व बताते हुए कहा कि यह 16 प्रमुख संस्कारों में से एक है। इस संस्कार के माध्यम से बालक जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश करता है।
 
संस्कार के बाद व्यक्ति न केवल स्वयं को बल्कि समाज को भी सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है। संस्कार में शामिल लोगों ने बटुकों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में चंद्र कुमार तिवारी, राधारमन पांडेय, प्रभाशंकर पांडेय, लक्ष्मी बाबा, रूपेश अग्निहोत्री, छोटू माली सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में बटुकों के स्वजन मौजूद रहे।