परसिया गावं में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

समाज में फैली कुप्रथा, छुआछूत जात-पात,ऊंच नीच के भेदभाव का विरोध कर समाज को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया।vvv

परसिया गावं में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

स्वतंत्र प्रभात
सिद्धार्थनगर।
 
शोहरतगढ़  क्षेत्र के परसिया गावं में गुरुवार की रात भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भंते धम्म प्रकाश जी बौद्धाचार्य द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया।
 
मुख्य अतिथि केदारनाथ आजाद ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारत को एक बेहतर संविधान दिया। जिससे देश को उन्नति की राह मिली। विशिष्ट अतिथि राममिलन गौतम ने कहा कि देश के कमजोर वर्गों और महिलाओं के उत्थान के लिए उनके द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किए गए।
 
समाज में फैली कुप्रथा, छुआछूत जात-पात,ऊंच नीच के भेदभाव का विरोध कर समाज को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया। समता मूलक समाज की स्थापना बाबा साहब ने की। राममिलन भारती ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर देश व समाज की उन्नति की जा सकती है।
 
उनके संघर्षमयी जीवन व कार्यों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को अरविंद कन्नौजिया, नागेंद्र नागवंशी, वासुदेव, शंभू विश्वकर्मा, अरुण कुमार, रमेश गौतम , पी आर आजाद, रामविलास यादव, सुरेंद्र प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। गावं के बालक व बालिकाओं ने बाबा साहब पर आधारित विभिन्न मनमोहक गीतों से लोगों को खूब रिझाया।
 
कार्यक्रम का संचालन दधीचि कुमार विमल ने की। इस दौरान भंते धम्म प्रकाश जी बौद्धाचार्य,पृथ्वी पाल भारती, दधीचि कुमार, करुणाशील बौद्ध, मातादीन, रामपाल गौतम, सदानंद उपाध्याय, राममिलन, भारत लाल निषाद, विजय बहादुर, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र, तुलसीराम, सन्तोष आजाद जे पी बौद्ध, सुरेंद्र कुमार भारती, चन्द्रिका प्रसाद,अरुण कुमार भारती,करुणाशील बौद्ध, मातादीन बौद्ध, चयन बहादुर, सर्वजीत भारती, बृजेश कुमार,अरविंद कन्नौजिया,सुग्रीव यादव, मुस्तन शेरूल्लाह,  कुनाल, अन्य सहयोगी गन अभय भारती, विशाल भारती, प्रदीप भारती,अजय भारती, विपिन भारती, अंश भारती,वासुदेव,आदि लोग मौजूद रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel