अग्निकांड पीड़ितों के सहारे बना 'भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट', राहत सामग्री पाकर खिले चेहरें
राजापुर,चित्रकूट। तहसील राजापुर क्षेत्र के अग्निकांड से प्रभावित गांव भदेहदू और कनकोटा बांगर में शुक्रवार को एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की गई। भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट चित्रकूट के तत्वावधान में समाजसेवियों ने अग्नि पीड़ित परिवारों को ज़रूरत की राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उपजिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा भी मौके पर मौजूद रहीं और ट्रस्ट की इस सेवा भावना की सराहना की।
एसडीएम ने कहा, “सरकारी स्तर पर सहायता तो दी जा रही है, लेकिन जब समाज के लोग ऐसे पीड़ितों के साथ खड़े होते हैं तो राहत कार्यों की सार्थकता और बढ़ जाती है। यह सेवा कार्य न केवल ज़रूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि समाज को जोड़ने का कार्य भी करता है।”
ट्रस्ट के प्रबंधक रामावतार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हमारा ट्रस्ट बीते 50 वर्षों से लगातार दीन-दुखियों, जरूरतमंदों और दैवीय आपदा से पीड़ित लोगों की सहायता करता आ रहा है। यह सेवा कार्य हमारे सहयोगियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है।”सहायता सामग्री में चावल, दाल, आटा, शक्कर, नमक, आलू, प्याज, चाय पत्ती, सरसों का तेल, आंवला तेल, साबुन, निरमा और मिट्टी का घड़ा आदि शामिल रहे।
इस पुनीत कार्य में अशोक कुमार चौधरी (मालेगांव), महाप्रसाद (अन्नपूर्णा देवी माता, मालेगांव), राजू चौधरी, शंकर प्रसाद यादव समेत कई समाजसेवियों ने तन-मन-धन से सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की ओर से उपजिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा को कामतानाथ जी का चित्र भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया। उन्होंने प्रारंभ से ही अग्नि पीड़ितों की मदद में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई है।
सहायता वितरण कार्यक्रम में जिला न्यायालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला उपभोक्ता फोरम के न्यायिक मजिस्ट्रेट रह चुके केशव प्रसाद यादव, समाजसेवी रविंद्र कुमार शर्मा, सभासद शंकर प्रसाद यादव, सुमित यादव, रघुवीर यादव, गज्जू फौजी, मैयादीन कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ट्रस्ट के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों में सहभागिता का भरोसा जताया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List