बिना हेलमेट-लाइसेंस के वाहन चलाना पड़ा महंगा,एक दिन में कटे एक लाख के चालान,पुलिस की सख्ती से हड़कंप

प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है

 बिना हेलमेट-लाइसेंस के वाहन चलाना पड़ा महंगा,एक दिन में कटे एक लाख के चालान,पुलिस की सख्ती से हड़कंप

त्रिवेणीगंज ।

 

यदि आप दोपहिया वाहन चला रहे हैं और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जैसे बिना हेलमेट या वैध ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। पुलिस अब ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।रविवार को शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,

जिसमें बड़ी संख्या में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। विशेष रूप से युवाओं में बढ़ती लापरवाही को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें


अभियान के दौरान एक ही दिन में एक सौ से अधिक मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा गया,जो बिना हेलमेट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।

सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे

इन पर पाँच सौ से लेकर पाँच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया,जिससे कुल चालान राशि एक लाख रुपये से अधिक पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार इस तरह के सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।

Haryana: हरियाणा में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ी पहल, सूचना देने वालों को मिलेगा 10% इनाम Read More Haryana: हरियाणा में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ी पहल, सूचना देने वालों को मिलेगा 10% इनाम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel