भाजपा ओबरा मंडल का "ग्राम/वार्ड चलो अभियान" स्वच्छता कार्यक्रम के साथ बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने स्वच्छता पर दिया जोर

भाजपा ओबरा मंडल का

भाजपा सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है- समाज कल्याण राज्य मंत्री

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबरा मंडल ने अपने शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान "ग्राम/वार्ड चलो अभियान" के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। मंडल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम ग्राम सभा खरैटिया, अंबेडकर स्टेडियम और अंबेडकर चौराहे पर आयोजित किया गया।

जहां बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई। इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड रहे। उन्होंने स्वयं बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा को जल से स्नान कराया और उनके प्रांगण को स्वच्छ करके कार्यकर्ताओं को स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

इस पुनीत कार्य में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर मुख्य अतिथि का सहयोग किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में संजीव त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय, राम निवास तोमर, उमेश सिंह पटेल, राजेश्वर प्रसाद, पंकज गौतम, निशांत कुशवाहा, सुनील सिंह, शिशिर कुमार शर्मा, विकास सिंह, आशीष तिवारी, अनुज सिंह, कृष्ण कांत पाण्डेय, विभाष घटक, अमरेश, राजाराम यादव, अविनाश अभिषेक सेठ, नारायण मंडल, दिनेश पाठक, सिमा देवी, संतोष जायसवाल, संतोष प्रजापति, रोहित यादव, सूर्या टाटा चौधरी, महेश जयसवाल, विजय पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त गरजा बुलडोजर Read More अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त गरजा बुलडोजर

ग्राम/वार्ड चलो अभियान के तहत आयोजित इस स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल गांवों और वार्डों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, बल्कि समाज के महापुरुषों को सम्मान देना और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना भी है। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा और उसके आसपास सफाई करके भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता और सामाजिक समरसता का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और बाबा साहेब के जीवन एवं विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की नींव है और भाजपा सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।भाजपा ओबरा मंडल द्वारा आयोजित यह स्वच्छता कार्यक्रम ग्राम/वार्ड चलो अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।

जिसके माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को समझने और सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और एकजुटता को भी मजबूत करते हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel