सलैयाडीह गांव में पति से नाराज महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, जिला अस्पताल रेफर
विंढमगंज थाना क्षेत्र की घटना
परिजनों में मची अफरा तफरी
नीतीश कुमार (संवाददाता)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने रविवार को आत्महत्या की कोशिश की। महिला 42 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी नवल किशोर ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, लेकिन वक्त रहते परिजनों ने उसे देख लिया और फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
महिला के पुत्र ने बताया कि घरेलू मामलों को लेकर माता पिता के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान गुस्से और मानसिक तनाव में आकर निर्मला देवी ने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली।परिजनों को इसकी जानकारी होते ही निर्मला को फंदे से तुरंत नीचे उतारा गया। उस समय वह बेहोश थी। आनन-फानन में उसे रविवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया।
जहां मौजूद डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर बताई और उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।महिला के पुत्र दीपक कुमार ने बताया, “पिछले कुछ समय से माता पिता के बीच लगातार कहासुनी हो रही थी। मैं जब घर पर नही था, तभी दोनों में फिर से झगड़ा हुआ और मां ने फांसी लगा ली।

Comment List