क्षेत्रीय कमेटियों को अंग वस्त्र भेट कर किया गया सम्मानित
अग्रवाल धर्मशाला मे कार्यक्रम के 35 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह का आयोजन
वक्ताओ ने महावीरी शोभा यात्रा कार्यक्रम को लोगो के आस्था का केंद्र बताया
अजयंत कुमार सिंह ( संवाददाता)
महावीरी शोभा यात्रा समिति अनपरा द्वारा अनपरा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे कार्यक्रम के 35 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया l
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित नगर पंचायत की ईओ अपर्णा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि मेघा पावर के महाप्रबंधक एस के द्विवेदी, ऊर्जाचल जन कल्याण समिति के महामंत्री के सी जैन, अध्यक्ष आर डी सिंह, अनपरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा, रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने सयुक्त रुप से बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने महावीरी शोभा यात्रा कार्यक्रम को लोगो के आस्था का केंद्र बताया l कहा कि 35 वर्षो से अनवरत महावीरी शोभा यात्रा कार्यक्रम की सफलता एक मिशाल है l मंचसीन हेमन्त राज, प्रमोद शुक्ला मंडल अध्यक्ष अनपरा,अभिषेक विश्वकर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, प्रभाशंकर मिश्रा , रामचन्द्र गुप्ता,ओ पी खंडेलवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन पाण्डेय महामंत्री, हरीश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, सुनील पटवा संगठन मंत्री घनश्याम गट्टानी, दीपक सिंह, प्रबुद्ध कुमार चौबे, बाल गोपाल चौरसिया, राजेश गुप्ता, मंतोष श्रीवास्तव आदि का सहयोग सराहनीय रहा l
Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजेश जायसवाल बैरपान, विजेन्द्र सोनी डिबुलगंज, आकाश पाण्डेय काशी मोड़,रवि जीत सिंह कंग औड़ी मोड़, राजेश गुप्ता लैंको कालोनी,दिलिप गुप्ता बीना रोड, उदय सोनी कोलगेट रेणूसागर, प्रमोद शुक्ला रेणुसागर, विष्णु देव झां अनपरा कालोनी, शरद कुशवाहा महावीरी चौक दीपक सिंह गहरवार अनपरा गांव को केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी और अतिथियो ने अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया l इस दौरान सभी पत्रकार बन्धुओ को भी सम्मानित किया गया l

Comment List