सुपौल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
उन्होंने उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की सलाह दी
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि 'नशा मुक्त भारत अभियान' के बिहार राज्य समन्वयक सुशील कुमार शर्मा रहे। उन्होंने नशे के विभिन्न प्रकार, उसके लक्षण और नशाग्रस्त व्यक्तियों की पहचान व मदद करने के तरीकों पर प्रकाश डाला।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने अपने संबोधन में नशे के कारण समाज में उत्पन्न हो रहे दुष्प्रभावों पर चिंता जताई। उन्होंने उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की सलाह दी
।
ADSS सुपौल द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के युवा मास्टर वॉलंटियर बनकर नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ सकते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं NCC कैडेट्स की भी भागीदारी रही।
इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण पदाधिकारी दिवेश शर्मा, सहायक निदेशक आलोक कुमार, तकनीकी सहायक विवेक कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Comment List