रामनवमी पर एकल अभियान सुपौल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
भक्ति और संस्कृति का यह समागम देखने लायक था
जितेन्द्र कुमार राजेश
सुपौल (बिहार)
जिला मुख्यालय से निकली इस शोभायात्रा में सुपौल जिले के बड़ी संख्या में आचार्य, सेवाव्रती एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। भगवा वस्त्र धारण किए कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लिए “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों और रामचरित मानस के दोहों के संग चलते हुए श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में नगर भ्रमण कर रहे थे। भक्ति और संस्कृति का यह समागम देखने लायक था, जिसमें सभी लोग भावविभोर हो उठे।
डॉ. राजा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एकल अभियान समाज के उन बच्चों के बीच कार्य कर रहा है जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा पाते। अभियान का उद्देश्य है – उन्हें संस्कारयुक्त, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना।
शोभायात्रा में नलिन जायसवाल, अशोक शर्मा, रामाधार सिंह, मनोज कुमार, संजीव यादव, प्रदीप आर्य, रंजीत कुमार, नीलू दीदी, रितू दीदी, लाखो दीदी, ललन कुमार, गौतम कुमार, पूनम दीदी और रामचंद्र जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Comment List