बारिश की बूंदों ने किसानों की उड़ाई नींद, तीन दिन मौसम खराब होने की आशंका.

बारिस किसानों के लिए मुसीबत बना

बारिश की बूंदों ने किसानों की उड़ाई नींद, तीन दिन मौसम खराब होने की आशंका.

वीरेंद्र कुमार (संवाददाता) 

ओबरा/सोनभद्र-

स्थानीय तहसील सहित आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार से रुक- रुक कर शुरू हुई बेमौसम बारिश ने जहां किसानों की धड़कन बढ़ा दी है, वहीं मौसम की स्थिति 3 दिनों तक और खराब रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

खेती- किसानी के लिए स्थिति को प्रतिकूल देखते हुए, जिला कृषि विभाग से एडवाइजरी भी जारी की गई है और किसानों को फिलहाल की स्थिति में तीन दिन तक कटाई-मड़ाई के कार्य से दूर रहने और काटी जा चुकी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की हिदायत दी जा रही है।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

बृहस्पतिवार की भोर से ही जिले सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम की स्थिति बदली हुई है. जहां भोर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं अच्छी बारिश देखने को मिली. ठंडी हवा का झोंका जहां लोगों को सुकून देता रहा, वहीं बारिश की बूंदे किसानों की नींद उड़ा रही है. फिलहाल की स्थिति में फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं बताया जा रहा है लेकिन जो हालात है उसमें कुछ देर के लिए भी मजे की बारिश या ओलाबारी की स्थिति किसानों के लिए बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

गेहूं की फसल को छोड़कर करीब-करीब रबी की सभी फसलों या तो पकने की स्थिति में है या फिर उनकी कटाई शुरू हो गई है।स्थिति को देखते हुए जहां किसान चिंतित हैं, वहीं क़ृषि विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी कर बचाव की अपील की जा रही है.।फसल के जानकारों के मुताबिक, रबी फसल गेहूं,मटर, सरसों, चना, मसूर, अरहर,जौ आदि की परिपक्वता का समय चल रहा है। 

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

इसको देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है कि मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर अगले तीन दिन तक तहसील सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ भारी वर्षा की संभावना है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel