जमीनी विवाद, मारपीट, छेड़खानी मामले में डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

जमीनी विवाद, मारपीट, छेड़खानी मामले में डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के महसो खास निवासिनी मीनू पत्नी बच्चूलाल गौड़ ने गुरूवार को डीआईजी को पत्र देकर जमीनी विवाद में मारपीट और छेड़खानी मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय की गुहार लगाया है।
 
भेजे पत्र में मीनू पत्नी बच्चूलाल ने कहा है कि उसका परिवार अपने सहन की सुरक्षा के लिये बाउन्ड्रीवाल बनवा रहा था। गांव के नागेन्द्र शुक्ल पुत्र सुरेन्द्र शुक्ल, प्रशान्त, विनीत, वीरेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र शुक्ल निर्माण कार्य का वीडियो बना रहे थे। मामले में हल्का लेखपाल ने पैमाइश किया जिसमें मीनू का घर गांव के डीह आबादी में पाया गया। उसके मकान के आस पास नागेन्द्र, वीरेन्द्र आदि की जमीन भी नहीं है।
 
डीआईजी को दिये पत्र में मीनू पत्नी बच्चूलाल गौड ने कहा है कि गत 16 मार्च को जब वह घर में अकेली थी तो नागेन्द्र शुक्ल के पुत्र विनीत उर्फ प्रिन्स उसके घर में घुस आये और छेड़खानी करने लगे। उसके शोर मचाने पर पति और भाई दौड़े आये तो प्रिन्स घर से भाग गया। इसके बाद उसके पिता नागेन्द्र, भाई प्रशान्त, चाचा वीरेन्द्र शुक्ल लाठी डंडा लेकर घर पर चढ आये और गालियां दी। मारपीट के दौरान उसके भाई अभिषेक का सिर फट गया, पति को भी चोटें आयी।
 
घटना की सूचना लालगंज पुलिस को 112 नम्बर पर दिया गया और थाने पर तहरीर भी दिया गया किन्तु लालगंज पुलिस ने न तो डाक्टरी मुआयना कराया न मुकदमा पंजीकृत हुआ। उसने मांग किया है कि प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय। तथा दोषियों की खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाए हम परिवार डर के साए में जी रहे हैं रात की नींद आराम कर दी है दबंगों द्वारा परिवार को पीटा गया।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel