Bagaha: दो सगी बहनो मे नाम बदल कर नौकरी पाने का विवाद 

यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना ब्लॉक से जारी हुआ पारिवारिक सूची, बड़ी बहन छोटी बहन के नाम पर 2006 मे बनी शिक्षिका 

Bagaha: दो सगी बहनो मे नाम बदल कर नौकरी पाने का विवाद 

बगहा (प. च)। एक फिल्म मे गाना है "कौन है असली कौन है नकली हर चेहरे पर नकाब है....." कुछ ऐसा हीं वाकिया बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला में एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा पर स्थित भितहा प्रखंड के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत अनीता कुमारी (अनीता गुप्ता) की नौकरी पर उसकी सगी बहन और मां ने ही आरोप लगाया है। बहन अनीता ने आरोप लगाया है कि अनिता यानी मुन्नी ने उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल की है। छोटी बहन, जो खुद को असली अनीता गुप्ता बता रही है, उसका दावा है कि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता ने धोखाधड़ी कर वर्ष 2006 में हीं शिक्षक की नौकरी ले लिया है।

उसने बताया कि यूपी के पडरौना ब्लॉक से जारी पारिवारिक सूची के मुताबिक स्व. बैजनाथ गुप्ता की बड़ी बेटी मुन्नी गुप्ता, मंझली बेटी अनीता गुप्ता सगी बहन हैं। छोटी बहन जो शिकायतकर्ता है की माने तो उसने 2002 में मैट्रिक और 2004 में इंटर की परीक्षा पास की थी। जबकि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता 10 वीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। वह अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता सूची को सबूत के तौर पर पेश कर रही है। दूसरी ओर शिक्षिका अनीता कुमारी, मुन्नी गुप्ता का कहना है कि वही असली अनीता गुप्ता है और उन्होंने 2006 में इसी नाम से शिक्षक की नौकरी पाई है।

उन्होंने खुद को मुन्नी गुप्ता बताए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। हालांकि, दोनों की मां ने भी मामले का खुलासा करते हुए भावुक होकर कहा है कि दोनों मेरी बेटी हैं ऐसे में मैं क्या करूं, लेकिन जिस तरह मुन्नी गुप्ता ने अनीता की जिंदगी बर्बाद कर धोखाधड़ी से नौकरी हासिल किया है यह दुःखद है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए भितहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णनंदन राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी शिक्षिका से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई है और वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है।

जांच अधिकारी के नेतृत्व में जब भीतहा के भगवानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रशासन की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। हालांकि मामला सक्षम न्यायालय में चल रहा है ऐसे में जांच के बाद आगे क्या कार्रवाई होती है इसका इंतज़ार है। बहरहाल, बिहार में शिक्षा विभाग की किरकिरी एक बार फिर इस प्रकरण से जरूर हो रही है ऐसे में रियल अनीता कौन है इसका खुलासा होने के बाद मुन्नी की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती हैं।

जांच के दौरान भीतहा बीडीओ मनोज पंडित ने आरोपी फर्जी शिक्षिका मुन्नी गुप्ता को जेल भेजनें का अल्टीमेटम देते हुए 20 वर्षों की वेतन राशि लौटाने की भी बात कही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel