बिना स्कूल खुले तीन दिन खाना बनने के मामले में विभाग ने साधी चुप्पी
- विभागीय चुप्पी से गहरा रहा शक , विभागीय संलिप्तता के बढ़ रहे
On
- कप्तानगंज विकास खण्ड के प्रा०वि० मीतासोती से जुड़ा मामला- प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की भूमिका भी संदिग्ध
बस्ती। बस्ती जिले केकप्तानगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत बरहटा में स्थित प्रा०वि० मीतासोती एकल अध्यापकीय विद्यालय है । यहाँ पर प्रीती यादव नामक प्रधानाध्यापिका कार्यरत हैं जो विगत जनवरी माह में ही सी0सी0एल0 अवकाश पर चली गयीं थीं हलांकि उपस्थिति पंजिका पर सी०सी०एल० सम्बन्धी कोई अंकना नहीं है । इस दौरान विद्यालय संचालन हेतु अन्य विधालयों से शिक्षा मित्रों की ड्युटी लगायी गयी थी जिसकी सूचना सम्बन्धित को ससमय उपलब्ध नहीं करायी गयी , पूरा खेल कागजों में खेला जाता रहा ।
मीडिया पड़ताल में पता चला कि दिनांक 06, 07 व 08 फरवरी 2025 को प्रा० वि० मीतासोती न तो खुला था न ही मध्यान्ह भोजन बना था फिर भी इन तिथियों में प्रधानाध्यापिका द्वारा भोजन बनने की रिपोर्ट प्रेषित की गयी है । पूरा प्रकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव के संज्ञान में है फिर भी दुरभि संधि के चलती अभी तक प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं हो पायी । बिना मध्यान्ह भोजन बने मध्यान्ह भोजन की रिपोर्ट प्रेषित कर खाद्यान्न व मध्यान्ह भोजन राशि का गमन खुलेआम चल रहा है फिर भी विभाग कार्यवाही के बजाय दबाने में मस्त है ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Apr 2025 18:07:09
आईएमए का ने विश्व लीवर डे पर किया प्रेस वार्ता का आयोजन, शराब लीवर के लिए है घातक -- डा....
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel
शिक्षा

Comment List