बड़ागांव में कथित भू माफियाओं के आगे बौने साबित हो रहे योगी के आदेश

नियम कानून को ताक पर रखकर प्रधान व लेखपाल की मिली भगत से हो रहा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा

बड़ागांव में कथित भू माफियाओं के आगे बौने साबित हो रहे योगी के आदेश

शारदा नगर खीरी-  उत्तर प्रदेश के उपयोगी सी. एम योगी आदित्यनाथ के आदेशों की किस कदर अनदेखी कर सरकारी जमीनों में ग्राम समाज, शमशान,कब्रिस्तान, खलिहान, तालाब आदि पर अवैध कब्जा का खेल ग्राम प्रधान व  लेखपाल के संरक्षण में खेले जाने के आरोपों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है उक्त सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले को लेकर जिला अधिकारी खीरी को टेलीफोनिक व थाना प्रभारी शारदा नगर को लिखित शिकायत देकर अवैध कब्जा व निर्माण रूकवाये जाने की मांग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

बताते चलें की तहसील सदर के अंतर्गत विकासखंड नकहा की भारी भरकम ग्राम पंचायत बड़ागांव के दबंग किस्म ग्राम प्रधान अब्दुल हसीब उर्फ़ पुत्तन व  लेखपाल शैलेंद्र श्रीवास्तव पर मिली भगत करके सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करवा कर भारी धनराशि वसूल किए जाने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं बड़ा गांव में कथित भूमाफियाओं का कार्य इस कदर हाबी है कि कहीं न कहीं सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण जारी देखा जा सकता है।

शायद बड़ागांव के दबंग ग्राम प्रधान के आगे जिला अधिकारी की सख़्ती और योगी के सख्त फरमान और बुलडोजर की कार्यवाही कोई मायने ना रखते हो ग्राम प्रधान और लेखपाल के मिल रहे संरक्षण के चलते हौसले बुलंद दबंगों द्वारा बेखबर होकर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने की बात सामने आई है मामला दो दिन पूर्व का है जब दबंग प्रधान के कथित गुगे द्वारा लेखपाल से धनवल के दम पर साठ गाँठ करके मरघट की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे। 

उक्त मामले की ग्रामीण संजय निवासी बड़ागांव ने थाना प्रभारी शारदा नगर से शिकायत की थी थाना शारदा नगर में दिए गए प्रार्थना पत्र में संजय का आरोप है कि बड़ागांव निवासी दबंग शमशाद राइन पुत्र अब्बास राईन द्वारा गांव के दक्षिण रिक्त पड़े ग्राम समाज की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं उक्त लोग गुंडे व दबंगई के साथ क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान की सह पर नीव भरकर सरकारी जमीन को कब्जा रहे हैं अवैध कब्जा करने से मना करने पर गंदी-गंदी गालियां व आमदा फौजदारी हो रहा है।

Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 75 हजार रिश्वत लेते एजेंट गिरफ्तार  Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 75 हजार रिश्वत लेते एजेंट गिरफ्तार

सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रूकवाये जाने की मांग शिकायतकर्ता द्वारा की गई है सूत्र बताते हैं कि अब्दुल हसीब के घर काफी समय से प्रधानी रही है जिसके चलते पद का अनुचित लाभ उठाते हुए अधिकांश ग्राम समाज की जमीन पर इन्हीं प्रधान जी का कब्जा है या फिर प्रधान के चहेते गुर्गे कब्जा किए हुए देखे जा सकते हैं जमीन चाहे खलिहान की हो या फिर सुआनारा तालाब हो यह प्रधान जी गरीबों के आशियानों को उजाड़ कर खुद कब्जा करने में माहिर है। 

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

प्रधान जी के कारनामों पर एक नजर डालें तो बड़ागांव में दसको पूर्ब एक रौसा था जिसमें लगभग 80 बीघा जमीन थी उक्त जमीन को प्रधान व उनके पिता ने अपनी प्रधानी का लाभ उठाते हुए बेच डाली उक्त आरोप दर्जनों ग्रामीणों के हैं मेरे नहीं हैं लोगों का आरोप तो यह भी है कि लोगों के नाम जमीन होने के कागजात तो हैं पर जमीन प्रधान जी जोत रहे है गांव के अधिकांश तालाबों पर प्रधान व उनके गुर्गे का ही कब्जा होने की भी बात सामने आई है जिसकी पुष्टि लेखपाल द्वारा सुआनारा तालाब की पैमाइश में हो चुका है। 

Haryana: हरियाणा में मोटर व्हीकल्स नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर  Read More Haryana: हरियाणा में मोटर व्हीकल्स नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर

उक्त तालाब पर ग्राम प्रधान का ही अवैध कब्जा पैमाइश के दौरान मिला है जो प्रधान की ईमानदारी की पोल खोलने व दबंगई के पुष्ट करने को काफीहै हालत तो यहां तक बताई जाती है कि काफी ऐसे पट्टे बनाए गए हैं जो कभी ग्राम पंचायत में रहते ही नहीं थे और नहीं आज उनका आता-पता है प्रधान के पिता का आलम यह है कि गांव के कब्रिस्तान भी प्रधान के पिता के नाम दर्ज कागजात है यदि इनका बस चले तो यह समस्त संपूर्ण ग्राम पंचायत अपने और अपने परिवार के नाम दर्ज करा ले।

  यदि जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ग्राम पंचायत बड़ागांव की एक बार जांच टीम गठित कर विंदवार सघन निष्पक्ष तरीके से करा ले जांच तो कई अन्य सच निकालकर आएंगे सामने और कागजों पर विकास की गंगा बहाकर किए गए एक बड़े भ्रष्टाचार का होगा पर्दाफाश, साथ ही कागजों पर विकास की गंगा बहाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी समेत  सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कराने में महारत हासिल क्षेत्रीय लेखपाल सहित तहसील प्रशासन पर भी आएगी कार्यवाही की बड़ी आच और एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार का भी खुलासा होना होगा तय।

इस संबंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र श्रीवास्तव के फोन पर फोन लगाकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ना उठने के चलते उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी वही जब तहसीलदार सदर को फोन लगाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा वैसे भी यह सब कुछ चुनिंदा पत्रकारों और चुनिंदा लोगों के ही फोन रिसीव करते हैं शेष फोनों को उठाना उचित नहीं समझते है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel