तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर दो की हुई मौत
सिंगाही खीरी। सडक किनारे खडी मोटर साइकिल को तेज-रफतार से आ रही स्विफ्ट डीजायर कार ने कुचल दिया जिससे मोटर साइकिल पर सवार एक तेराह वर्षीय बच्ची व उसकी माता की मौके पर मौत हो गयी भाई सुमेरचंद गंभीर रूप से घायल हो गया सिंगाही पुलिस ने सभी को उठाकर निघासन सीएचसी पहुंचया जहां पर डॉक्टर ने मां और बेटी को मृत्यु घोषित कर दिया और भाई का अभी इलाज जारी है।सोमवार को सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम रमुआपुर मे श्री कृष्ण अपनी पुत्री सुनीता उम्र 13वर्ष पत्नी कैलाशा देवी व बेटे सुमेर के साथ अपनी मोटर साइकिल यूपी 31सीडी 5370 से सिगाही अपने बेटी की दवा लेकर अपने घर वापस जा रहे थे।
भाई सुमेर चंद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको सिंगाही पुलिस ने उठकर निघासन सीएससी पहुंचा जहां से डॉक्टर ने उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने मृतक मां और बेटी केशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सिंगाही हल्का दरोगा कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया कार को कब्जे में लिया गया मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comment List