तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर दो की हुई मौत

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर दो की हुई मौत

सिंगाही खीरी। सडक किनारे खडी मोटर साइकिल को तेज-रफतार से आ रही स्विफ्ट डीजायर कार ने कुचल दिया जिससे मोटर साइकिल पर सवार एक तेराह वर्षीय बच्ची व उसकी माता की मौके पर मौत हो गयी भाई सुमेरचंद गंभीर रूप से घायल हो गया सिंगाही पुलिस  ने सभी को उठाकर निघासन सीएचसी पहुंचया जहां पर डॉक्टर ने मां और बेटी को मृत्यु घोषित कर दिया और भाई का अभी इलाज जारी है।सोमवार को सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम रमुआपुर मे श्री कृष्ण  अपनी पुत्री सुनीता उम्र 13वर्ष पत्नी कैलाशा देवी व बेटे सुमेर के साथ अपनी मोटर साइकिल यूपी 31सीडी 5370 से सिगाही अपने बेटी की दवा लेकर अपने घर वापस जा रहे थे। 

गांव मे पहुच कर सामने से स्विफ्ट डीजायर कार यूपी 15 AZ 7524 को तेज गति से आती देखकर सड़क के किनारे अपनी मोटर साइकिल खडी कर ली और कार निकल जाने का इंतजार करने लगे लेकिन कर इतनी तेज स्पीड में थी की कर चालक हरप्रीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी रमुआपुर कार अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में बाइक दूर उछाल कर जा गिरी और बाइक पर सवार सुनीता पुत्री श्री कृष्णा उम्र 13 वर्ष पत्नी कैलाश 55 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। 

भाई सुमेर चंद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको सिंगाही पुलिस ने उठकर निघासन सीएससी पहुंचा जहां से डॉक्टर ने उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने मृतक मां और बेटी केशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सिंगाही हल्का दरोगा कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया कार को कब्जे में लिया गया मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel