सेठा में खूनी खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,  कप्तानगंज पुलिस ने अभी तक नही की कोई कार्यवाही

- कप्तानगंज पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ कर थाने से छोड़ा

सेठा में खूनी खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,  कप्तानगंज पुलिस ने अभी तक नही की कोई कार्यवाही

- सूत्र- कप्तानगंज पुलिस की निष्क्रियता से होली के दिन दो बार लगातार हुआ खूनी खेल

 बस्ती। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिलखांव के राजस्व गांव सेठा में होली के दिन पुरानी रंजिश को लेकर / जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में चले खूनी खेल में स्पष्ट हो रहा है कि कई लोगों को काफी चोटे लगी है और कई लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण घायल भी है । मारपीट की  सूचना मिलते ही पहुँची कप्तानगंज पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था और पूछताछ कर कारवाई करने का आश्वासन दिया था ।
 
सूत्रों की माने तो घटना को लेकर गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस कर्मियों ने रास्ते के खड़े बेगुनाहों की भी पिटाई कर दिया था । पुआल / पैरा फूंकने पर विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक ग्रामीण का पुआल / पैरा फूंक दिया था इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में विवाद शुरू हो गया और  मामला तूल पकड़ खूनी खेल में तब्दील हो गया ।घटना में दोनों पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें लगी है दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया दिया गया था लेकिन कप्तानगंज पुलिस की निक्रिष्यता / शिथलता के चलते दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर एक पक्ष के लोगों ने पुनः शाम में पांच बजे लाठी डंडे और अन्य हथियार लेकर पुनः मारपीट करने के लिये दूसरे पक्ष के लोगो के घर पर चढ़ गये और मारपीट करने लगे।
 
मामला बिगड़ता देखकर गाँव में अफरा तफरी मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस सड़क पर घूम रहे लोगो की पिटाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लेते हुए थाने पर लेकर चली आयी थी । देर रात तक दोनो पक्ष के लोगो के परिजन थाने पर जुटे रहे। सूत्रों की माने तो रात में कप्तानगंज पुलिस ने पकड़े गये ग्रामीणों को छोड़ दिया है और उक्त प्रकरण में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है । यदि कप्तान पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ी घटना घर सकती है । इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र में उपेन्द्र मिश्र ने बताया कि उक्त प्रकरण अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नही है । आज दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया जायेगा ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel