सड़क दुर्घटना में घायल साइकिल सवार बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल साइकिल सवार बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरेभवानी मजरे शाहपुर गांव निवासी सड़क दुर्घटना में घायल साइकिल सवार बुजुर्ग की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार के लोग गमजदा हैं। वहीं मृतक के बेटे ने पुलिस को एक अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर देकर  एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। गांव निवासी विमलेश ने बताया कि उनके पिता अमृतलाल रैदास (56) शुक्रवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे साइकिल पर सवार होकर बाजार से घर लौट रहे थे। तभी सरेनी रोड पर शीतलामाई मंदिर के निकट तेज रफ्तार अज्ञात चौपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
 
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। अधेड़ की मौत से पत्नी शिवदुलारी, बेटे विमलेश व अनूप का रो रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel