प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस रिफलिंग सब्सिडी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सम्बोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण
गैस रिफलिंग सब्सिडी के लाभार्थियों को विधायक सदर व जिलाधिकारी ने सब्सिडी के चेक का किया वितरण
On
देश के प्रधानमंत्री का मत है कि देश विकसित भारत तब बनेगा, जब देश की मातृशक्ति मजबूत होगी- विधायक सदर
गैस रिफलिंग सब्सिडी प्राप्त करने हेतु लाभार्थी अनिवार्य रूप से कराये अपना रजिस्ट्रेशन-जिलाधिकारी
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस रिफलिंग सब्सिडी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सम्बोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया, इस मौके पर विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी धु्रव गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित योजना के लाभार्थीगणों ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन के सजीव प्रसारण को देखा और सुना। इस मौके पर विधायक सदर व जिलाधिकारी ने गैस रिफलिंग सब्सिडी के लाभार्थियों को चेक वितरण किया।
इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि ये जो लाभार्थी हैं, लाभार्थी के साथ-साथ देश के विकास में अहम भूमिका भी निभाते हैं, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें आज उज्जवल योजना के तहत मिलने वाले गैस की धनराशि को सब्सिडी के रूप में उनके खाते में भेजने का कार्य किया जा रहा है। परिवार समाज को मजबूत बनाने में मातृशक्ति का महत्वपर्ण योगदान है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने के दृष्टिगत उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत महिला मुखिया के नाम किया है।
देश के प्रधानमंत्री का मत है कि देश विकसित भारत तब बनेगा, जब देश की मातृशक्ति मजबूत होगी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस रिफलिंग सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का प्रसारण लखनऊ से किया गया। गैस रिफलिंग सब्सिडी से जनपद के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया जायेगा।जनपद में 2 लाख 51 हजार गैस कनेक्शन हैं, गैस की समस्या किसी भी क्षेत्र में नहीं है और सभी लाभार्थियों को गैस कनेक्शन की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो रही है, गैस रिफलिंग सब्सिडी हेतु अभी तक जिन लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है, वह अनिवार्य रूप से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे कि सब्सिडी की सुविधा उन्हें प्राप्त हो सकें।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List