गोरखपुर:गोला उपनगर में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा की गई छापेमारी दो दुकानों पर  मिष्ठान का लिया गया सेम्पल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के आने की भनक होते ही धड़ाधड़ही बंद हो गयी दुकाने

गोरखपुर:गोला उपनगर में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा की गई छापेमारी दो दुकानों पर  मिष्ठान का लिया गया सेम्पल

ब्युरो गोरखूपुर/एस एम त्रिपाठी

रिपोर/वृजनथ तिवारी

 
 गोरखपुर: गोला उपनगर में मंगलवार को आसन्न होली के पर्व को देखते हुए एस डी एम गोला प्रशांत कुमार वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा की जांच टीम गोला उपनगर में दस्तक दिया।टीम का  नेतृत्व  एस एस ओ संतोष तिवारी कर रहे थे उनकी टीम में   विजयनंद, स्वामीनाथ,श्रीमती आभा सिंह  रही।

गोला उपनगर में नायब तहसीलदार गोला रमाकांत चौहान की देख रेख में टीम द्वारा जांच का कार्य आरम्भ हुआ।मधुराज मिष्ठान भंडार से जांच टीम ने छेना का नमूना व मोदनवाल स्वीट भंडार से लडडू का नमूना लिया ।जांच टीम के पहुचते ही गोला कस्बे में हड़कंप मच गया।धड़ाधड़ दुकानों का शटर गिर गया।

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

दोनों दुकानों का नमूना लेकर टीम जिले पर चली गयी। जब इस प्रकरण पर श्री तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि होली के पर्व को देखते हुए  एस डी एम के निर्देश पर  छापा मारी का अभियान चला है।और आगे भी चलता रहेगा।नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा।जैसा रिपोर्ट होगा उस अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel