विश्व संस्कृति की जननी है गोड़वाना संस्कृति: तुलेश्वर सिंह मरकाम

- आदिवासी मेला/ महासम्मेलन में विजयगढ़ किले पर 8 आदिवासी कन्याओं का सामुहिक विवाह संपन्न

विश्व संस्कृति की जननी है गोड़वाना संस्कृति: तुलेश्वर सिंह मरकाम

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) एवं गोड़वाना विजयगढ़ सेवा समिति की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित आदिवासी मेला/ महासम्मेलन में रविवार को 8 आदिवासी कन्याओं का सामुहिक विवाह संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक छत्तीसगढ़ एडवोकेट तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा कि गोड़वाना संस्कृति विश्व संस्कृति की जननी है। आदिवासियों को भारतीय जनगणना में धर्म कोड नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य का सोनभद्र जिला एससी/एसटी बाहुल्य है। बावजूद इसके अनुसूचित क्षेत्र घोषित नहीं किया गया। आदिवासियों के विकास के नाम पर सरकारी धन खर्च किया जा रहा है लेकिन आदिवासी समाज ज्यों का त्यों खड़ा है। इसलिए दृढ़ संकल्प लेना होगा कि आदिवासी समाज एकजुट होकर कार्य करेगा और अपने हक की लड़ाई लड़ेगा।

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

विशिष्ट अतिथि गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने कहा कि आदिवासियों के साथ हो रहे जुल्म,अन्याय, अत्याचार, शोषण, हत्या की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। इसपर अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा और अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी।

राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो

प्रमुख वक्ता राबर्ट्सगंज सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार ने कहा कि आदिवासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जएगा। इसके लिए आदिवासी समाज को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।

मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार Read More मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने कहा कि आदिवासी महासम्मेलन एवं निर्धन कन्याओं की शादी का कार्यक्रम विजयगढ़ दुर्ग पर सकुशल संपन्न हो गया। इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि विजयगढ़ किले पर आयोजित आदिवासी मेला/ सम्मेलन एवं निर्धन कन्याओं की सामुहिक शादी कार्यक्रम में 8 मार्च को बड़ादेव पूजा, गोगो पूजा और बड़ादेव का 12 घण्टे के कीर्तन से शुरुआत हुई। 9 मार्च को 8 आदिवासी कन्याओं की सामुहिक शादी कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसमें नागेश्वर भींज संग शिवानी कुमारी टोपयो, दीपक कुमार परस्ते संग मंजू कुहारो, विजय कुमार उड़के संग अनीता पोया, विनोद कुमार पोया संग सोनी आयम, अमरनाथ खरवार संग हीरावती, मुन्ना चेरो संग कौशिल्या चेरो, संतोष संग शमली व सुनील चेरो संग लीलावती शामिल हैं। 10 मार्च को विविध कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।

इस कार्यक्रम में गोंगपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अरविंद गोड़वाना, गोंगपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनोज साह ने भी अपना विचार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में रमाशंकर सिंह पोया, एडवोकेट वंशराज गोड़, रीनू भारतीय समेत भारी संख्या मै आदिवासी लोग शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel