दुर्घटनाः मालगाडी की चपेट में आने से पीडब्ल्यूआई की दर्दनांक मौत

दुर्घटनाः मालगाडी की चपेट में आने से पीडब्ल्यूआई की दर्दनांक मौत

मथुरा। कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर तैनात पीडब्ल्यूआई की होडल रेलवे यार्ड के समीप मालगाडी की चपेट में आने से मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर रेलवे कालोनी में सन्नाटा पसर गया। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बिहार के मुज्जफ्फर पुर निवासी प्रभात सिंन्हा कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर सीनियर सैक्शन इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। वे परिवार सहित रेलवे कालोनी में रहते हैं। गुरूवार को वे अपनी टीम के साथ हरियाणा के होडल रेलवे स्टैशन के समीप डाउन लाइन को दुरूस्त कराने में जुटे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब मशीन और मजदूर काम में जुटे थे।

तभी अचानक किसी तरह वे थर्ड लाइन के समीप पहुंच गए। यार्ड में मशीनों का शोर होने की वजह से उन्हें अप रूट पर आ रही माल गाडी की आवाज सुनाई नहीं दी और वे माल गाडी की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने वहां काम कर रहे सभी मजदूरों को सन्न कर दिया। सूचना मिलने पर पलवल जीआरपी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सिन्हा की मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में उनके जानकार लोग पलवल पहुंच गए। उधर उनके परिवार में घटना के बाद कोहराम मच गया। शुक्रवार को कोसीकलां के शालीमार रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

तीन वर्ष पूर्व हुई थी तैनाती
प्रभात सिन्हा की तैनाती कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर तीन वर्ष पूर्व हुई थी। वे यहां पत्नी सहित रेलवे कालोनी में रह रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने आगरा में रहे थे। कई स्टेशनों पर तैनात रहे । सूचना मिलने के बाद उनके पैतिृक गांव से भी लोग कोसीकलां पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने भी वहां पहुंचकर परिवार का ढांढस बंधाया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel