अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने निःशुल्क भोजन & फ़ल का वितरण किया - योग गुरु आचार्य अजय पाठक

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने निःशुल्क भोजन & फ़ल का वितरण किया - योग गुरु आचार्य अजय पाठक

आर. एन. सिंह (संवाददाता) 

चोपन / सोनभद्र -

धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने प्रत्येक शनिवार को धर्माथ सेवा संकल्प मिशन के तहत एक छोटा प्रयास राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने सोच के तहत आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया के डरार बस्ती में सैकड़ों बालिकाओं - बालकों की इच्छानुसार उनको उनके हिसाब का मनपंसद भोजन & फल वितरण कर बच्चों की खुसी में सम्मिलित होने का अवसर मिला क्योंकि यह लड़कियां एवं लड़के ही देश का भविष्य निर्धारण तय करते है और संस्थान का हर सम्भव प्रयास यह कि जरूरत मन्दो को मदत कर का सोच है ।

संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक एवं संस्थापक सदस्य आशुतोष पाठक ने कहा कि यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि समानता और न्याय की ओर बढ़ने का संकल्प है* हर महिला को उसका हक मिले, हर बेटी अपने सपनों को जी सके, और हर बहन बिना किसी भय के आगे बढ़ सके—यही हमारी लड़ाई है। राष्ट्रवाद की नींव तभी मजबूत होगी जब महिलाओं को समान अवसर, सम्मान और स्वतंत्रता मिलेगी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के समस्त सदस्यगण आशुतोष पाठक,आयुष बंसल ,विनय अग्रहरि ,आशीष यादव, मनोज केशरी ,अमरेश पटेल ,मुन्नीलाल चेरो उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel