विधायक के अथक प्रयास से शुरू हुआ कपारी शंकरगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण

विधायक के अथक प्रयास से शुरू हुआ कपारी शंकरगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण

बारा प्रयागराज। विधायक डॉ वाचस्पति के अथक प्रयास से कपारी ज़ोरवट शंकरगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया। विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र में कपारी मोड़ से लेकर सेननगर चौराहे नारीबारी रोड तक सड़क मार्ग की चौड़ाई कम होने की वजह से क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर क्षेत्रीय जनमानस ने कई बार अपने क्षेत्र के सांसद एवं विधायकों से बनवाने की मांग की कोई नतीजा नहीं निकला, वर्तमान विधायक के के द्वारा जनता के हित को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग से संस्तुति प्रदान करने के बाद सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया।
 
मार्ग के चौड़ीकरण होने से क्षेत्रीय लोगों के आवागमन में हो रही समस्या का निराकरण भी हो जाएगा।
बता दें कि शंकरगढ़ के व्यापारियों और किसानों की मांग पर विधायक डॉ वाचस्पति ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर सड़क के चौंडीकरण की मांग की थी जिसे विभाग से मंजूरी मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में काम को शुरू किया।
 
जिसमें प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, संदीप पटेल, राजकुमार पटेल, कमलेश मलईहा, राजू द्विवेदी, क्षेत्रीय लोग सहित तमाम लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि इससे लोगों को हो रही असुविधा से काफी निजात मिलेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel