शाहगंज में रिश्वतखोरी का वायरल वीडियो: जन्म प्रमाण पत्र के लिए महिला लेखपाल ने मांगी घूस

शाहगंज में रिश्वतखोरी का वायरल वीडियो: जन्म प्रमाण पत्र के लिए महिला लेखपाल ने मांगी घूस

जौनपुर, शाहगंज- योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद भ्रष्टाचार पर लगाम कसती नहीं दिख रही है। ताजा मामला शाहगंज तहसील का है, जहां एक महिला लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह लेखपाल जन्म प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के बदले मोटी रकम वसूल रही थी।
 
सूत्रों के अनुसार, यह लेखपाल एसडीएम कार्यालय, शाहगंज से संबंधित है और इससे पहले भी कई बार भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जन्म प्रमाण पत्र से लेकर अन्य भूमि संबंधी कार्यों के लिए इस लेखपाल द्वारा अवैध वसूली की जाती है।
 
वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है। क्या सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीतियां इस पर असर दिखाएंगी, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel