कार ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर बाइक सवार की मौके पर ही मौत, एक घायल

कार ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर बाइक सवार की मौके पर ही मौत, एक घायल

निघासन खीरी। तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के बेलरायां में चौधरी मोटर साइकिल एजेंसी के आगे मोटर साइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के बेलरायां चौकी के अंतर्गत ग्राम कुसाही बेलरायां निवासी उमाकांत श्रीवास्तव उम्र करीब बयालीस वर्ष जोकि कुसाही बाजार से अपनी मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे।

शाम को करीब साढ़े आठ बजे चौधरी मोटर साइकिल एजेंसी के आगे तेज रफ्तार से आ रही कार ने मोटर साइकिल सवार उमाकांत श्रीवास्तव को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार उमाकांत श्रीवास्तव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पैदल जा रहे  जग्गू निवासी बाजार पुरवा बेलरायां गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। कार चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे चेक कर रही हैं जिससे पता चल साके कौन सी कार ने टक्कर मारी है। पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

वही मृतक उमाकांत श्रीवास्तव के परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। अचानक हुए हादसे से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बेलरायां चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेजते हुए पुलिस आगे की जॉच पड़ताल में जुट गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel