दर्दनाक हादसा: डंपर ने आटों रिक्शा को मारी टक्कर चार की मौत, सात गंभीर रूप से घायल 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटों रिक्शा के परखच्चे उड़ गए 

दर्दनाक हादसा: डंपर ने आटों रिक्शा को मारी टक्कर चार की मौत, सात गंभीर रूप से घायल 

कोई कोर्ट में तारीख को जा रहा, तो कोई बैण्ड बाजा बजाने जा रहा, रास्ते में हुआ हादसा 

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर बरस गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने आटों रिक्शा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे आटों रिक्शा में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां सभी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 
सुबह कस्बे के वीरा पासी चौक से सीएनजी संचालित आटों रिक्शा में चालक कस्बे के महेश नगर मोहल्ला निवासी रजनीश उर्फ मोनू शर्मा (28) पुत्र उमाशंकर सवारियां बैठाकर रायबरेली की ओर जा रहा था, तभी गंगापुर बरस गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने उसके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  आटों रिक्शा  के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक पांच साल की मासूम बिटिया समेत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। वहां देखने वाले राहगीरों का मजमा लग गया। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल सात लोगों में से पांच घायलों की ही शिनाख्त हो सकी है, जबकि मृतकों में वाहन चालक समेत खीरों के थाना क्षेत्र एकौनी गांव के रहने वाले निगम बेड़िया (23) पुत्र जयपाल के रूप में पहचान की गई है।
 
पुलिस ने जरूरी लिखापढ़ी के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक मोनू शर्मा माता पिता का इकलौता लड़का था। बहन रजनी की शादी हो चुकी है। मां मीना देवी बहन रजनी के यहां कानपुर में इलाज करने गई थी। वहीं पर उसे हादसे की सूचना दी गई।  मृतक निगम बेड़िया सात भाइयों में तीसरे नंबर का था। हादसे के बाद परिवार में हाहाकार मच गया।
 
परिजनों ने बताया कि वह बैंड बजाने का काम करता था। सुबह-सुबह गौरीगंज में एक कार्यक्रम में बैंड बाजा बजाने ही जा रहा था। उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मारे गए दो अन्य मृतकों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दो मृतकों की पहचान की गई है। डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। वाहन पुलिस के कब्जे में है।
 
आटों रिक्शा सवार घायलों में लालगंज क्षेत्र के शोभवापुर की रहने वाली सारिका (38) पत्नी सुनील कुमार के परिवारीजनों ने बताया कि वह अपनी मां बुद्धन देवी (55) अपनी पांच वर्षीय बेटी मधु के साथ पति से चल रहे विवाद के मुकदमे की तारीख में शामिल होने जा रही थी। वहीं सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे मुन्नी सिंह मजरे बैरुआ रामपुर के रामसेवक (65) पुत्र विष्णु कुमार भी उसी आटों रिक्शा में सवार थे उनकी भी हालत गंभीर है।
 
परिजनों ने बताया कि वह भी सिविल कोर्ट में चल रहे मुकदमे की तारीख में उपस्थित होने रायबरेली जा रहे थे।  वहीं सरेनी थाना क्षेत्र के छिवलहा ही रहने वाली बबली सिंह (35) पत्नी तेज प्रताप को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel