राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद लखनऊ इकाई की बैठक संपन्न
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का अधिवेशन संपन्न, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
On
लखनऊ- राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद लखनऊ इकाई की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि. के तत्वावधान में राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह सभागार सहकारिता भवन लखनऊ में मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बैठक में पत्रकारों को एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों को आपस में एकता और सद्भाव बनाए रखना चाहिए, चाहे वे किसी भी संगठन में काम करें। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें पत्रकार भाइयों के बच्चों के लिए शिक्षा एवं चिकित्सीय सुविधा, टोल प्लाजा पर छूट, पत्रकारों का उत्पीड़न, सरकारी बसों और ट्रेनों में निशुल्क यात्रा, पत्रकारों के लिए मासिक भत्ता एवं पेंशन आदि शामिल थे।
जिला अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 28 फरवरी 2025 को चौधरी चरण सिंह सभागार सहकारिता भवन लखनऊ में हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि होंगे।सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा कि, आज हमें एकजुट और संगठित होने की आवश्यकता है। पत्रकार को चौथा स्तंभ माना जाता है।
समाज का सजग प्रहरी होता है। शोषित, वंचित लोगों की आवाजों को अपने पत्र, पत्रिकाओं में लिखता है। हम लोगों का दायित्व है कि, अपने कलम की ताकत को पहचाने। हमारे पास कलम जैसा हथियार है, जिससे हम समाज में क्रांति ला सकते हैं। आज आवश्यकता इस बात है कि हम एकजुट होकर एक सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करे।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में सम्मानित किया गया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पण और कड़ी मेहनत देखते हुए जनपद सोनभद्र से अजीत सिंह को जिलाध्यक्ष,जिला संयोजक सन्तोष साहनी को नियुक्त किया गया।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिस पत्रकार साथियों पर अन्याय होगा और पत्रकार साथियों के सुरक्षा को लेकर हम संदेव आगे रहे। उत्तर प्रदेश सरकार उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने सम्बोधित करते हुए कहे कि पत्रकार साथियों द्वारा बहुत हि मेहनत से लोगों कि आवाज सरकार तक दिखाने का कार्य करते हैं हमारी सरकार पत्रकार साथियों के साथ है किसी को कोई परेशानी हो हमसे आकर के मिले हमारी सरकार मदत करें गी और उपमुख्यमंत्री ने सभी पत्रकार साथियों शुभकामनाएं दिए।पत्रकारों के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List