आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा सलखन फासिल्स पार्क का किया गया निरीक्षण
पर्यटन के दृष्टि से पार्क का सौंदरीकरण कर पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र बनाये जाने पर दिया गया बल
सलखन फासिल्स पार्क पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्ययोजना बनाने पर किया गया विचार विमर्श
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
इस मौके पर जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने बताया की फासिल्स पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा दो करोड़ की धनराशि की मांग की गयी है। जिसके माध्यम से पर्यटकों के बैठने हेतु दो ग्लोवर, नेचर ट्रेलर, प्रकृति चित्रण केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक प्रबन्ध, गेट का निर्माण आदि कार्य कराये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है।
फासिल्स पार्क के प्रचार-प्रसार करने हेतु छोटे-छोटे वीडियो क्लीप बनाकर उसे प्रकृति चित्रण केन्द्र में चलाये जायेगा, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग फासिल्स पार्क के ईतिहास को जान सकेगें और उसे देखने हेतु जनपद में आयेंगें। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे ) रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comment List