आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा सलखन फासिल्स पार्क का किया गया निरीक्षण

पर्यटन के दृष्टि से पार्क का सौंदरीकरण कर पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र बनाये जाने पर दिया गया बल

आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा सलखन फासिल्स पार्क का किया गया निरीक्षण

सलखन फासिल्स पार्क पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्ययोजना बनाने पर किया गया विचार विमर्श

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- आयुक्त विंध्याचल मण्डल मीरजापुर बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा सोमवार को जनपद सोनभद्र के फासिल्स पार्क सलखन का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान अमूल्य धरोहर के रूप में फासिल्स पार्क को संरक्षित करने, पर्यटन के दृष्टि से पर्यटको के लिए बेहतर ढंग से विकसित करके पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। फासिल्स पार्क को विकसित करने के लिए बेहतर तरीके से कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने बताया की फासिल्स पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा दो करोड़ की धनराशि की मांग की गयी है। जिसके माध्यम से पर्यटकों के बैठने हेतु दो ग्लोवर, नेचर ट्रेलर, प्रकृति चित्रण केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक प्रबन्ध, गेट का निर्माण आदि कार्य कराये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है।

फासिल्स पार्क के प्रचार-प्रसार करने हेतु छोटे-छोटे वीडियो क्लीप बनाकर उसे प्रकृति चित्रण केन्द्र में चलाये जायेगा, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग फासिल्स पार्क के ईतिहास को जान सकेगें और उसे देखने हेतु जनपद में आयेंगें। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे ) रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel