अफ्रीका की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या पर तिरंगा फहराकर बनाया नया रिकार्ड_पर्वतारोही अवनीत मौर्य
एबीएमपीएल मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आर्थिक सहयोग से इस बड़े मिशन को किया फतह।
On
हरदोई- यूपी के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने अफ्रीका की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या पर तिरंगा फहराकर नया रिकार्ड बनाया है। अभिनीत मौर्य इस चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही बन गए हैं। विपरीत परिस्थितियों में पथरीले पहाड़ पर बारिश के बीच उन्होंने ये सफलता हासिल की है। उनके इस रिकॉर्ड से उनके और देश के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है।
अभिनीत मौर्य जी ने इस चोटी माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराकर रिकॉर्ड बनाया है और फिर से भारत देश को गौरवान्वित किया है।
हरदोई के कोथावां विकास खंड के सांता के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या की चढाई के लिए दिल्ली से 26 फरवरी को नैरोबी के लिए रवाना हुए थे। नैरोबी पहुंचने के बाद अगले दिन माउंट केन्या नेशनल पार्क पहुंच कर चढ़ाई के लिए परमिशन लिया और माउंट केन्या की चढ़ाई हेतु अपने कदम बढ़ाए। 27 फरवरी से शुरु की थी चढ़ाई और 1 मार्च की सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर फहराया भारतीय ध्वज।
यह जानकारी अभिनीत ने बेस कैंप पहुंच कर साझा की, बताया मेरा मिशन सफल हुआ आप सभी सम्मानित साथियों का बहुत- बहुत धन्यवादअभियान के दौरान पर्वतारोही को तेज बर्फीली हवाएं व बर्फबारी एवं बड़े चट्टान रास्ते के रोड़ा बन रहे थे, लेकिन मजबूत इरादे के आगे चट्टान टिक न सके न बर्फबारी हौसला डिगा सकी। अभिनीत ने माउंट केन्या को फतह कर उन्होंने तीसरी अंतर्राष्ट्रीय चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने का खिताब भी हासिल कर लिया है। अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य अपनी चढ़ाई के दौरान सदैव देशवासियों के लिए कुछ न कुछ संदेश देते हैं।
इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने पर्यावरण बचाओ का सन्देश दिया था। इस बार फिर अभिनीत मौर्य ने प्रकृति संरक्षण का बैनर फहराकर लोगों को संदेश दिया। प्रकृति को हरा-भरा बनाना है एक पेड़ माँ के नाम लगाना है। अभिनीत मौर्य के इस मिशन को पूरा करने में एबीएमपीएल मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आर्थिक सहयोग देकर मिशन माउंट केन्या अभियान को पूरा करने में मदद किया।
कंपनी के सीएमडी श्री पुष्पेंद्र मौर्य ने कहा कि मेरे लिए भी ये गर्व का पल है क्योंकि मुझे भी अभिनीत के इस मिशन में मदद करने का मौका मिला और भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पर्वतारोही अभिनीत ने पहली बार माउंट केन्या पर फहराकर इतिहास रच दिया। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने बेस कैंप पहुंचकर साझा की।
पर्वतारोही की इस बड़ी कामयाबी के लिए जिलाधिकारी ने की सराहना
इस बड़ी कामयाबी के लिए जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अभिनीत की उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है उन्होंने कहा है कि इस प्रकार का जज्बा जनपद के युवाओं को प्रेरणा देता है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List