सोनभद्र में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण, पुराने मुकदमों के निस्तारण पर जोर

औचक निरीक्षण

सोनभद्र में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण, पुराने मुकदमों के निस्तारण पर जोर

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को तहसील ओबरा के न्यायालय उप जिलाधिकारी, तहसीदार व नायब तहसीलदार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बारी-बारी से तीनों न्यायालयों के पत्रावलिायों को निकलवाकर देखा और मुकदमों के स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि न्यायालय के लम्बित मुकदमों का निस्तारण ससमय किया सुनिश्चित किया जाये, जो मुकदमे पुराने हैं, उनका गहनता पूर्वक समीक्षा करते हुए निस्तारण कराया जाये।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि न्यायालय के पत्रावलियों के रख-रखा बेहतर हो, जरूरत पड़ने पर बिना कठिनाईयों के साथ पेश किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषक दुर्घटना बीमा के तहत प्राप्त दावों के रजिस्टर का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि कृषक दुर्घटना बीमा के प्राप्त आवेदनों की जॉच करते हुए ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, इस कार्य में शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। कृषक दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को बेवजह परेशान न किया जाये, जो भी पत्रावली पेंडिंग हैं, जॉच/समीक्षा करते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। 

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

 इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने तहसील ओबरा के नजारत अनुभाग का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान नजारत के पत्रावलियों के रख-रखाव की स्थिति को को देखा। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार कार्यालय में ई-खसरा फिडिंग के कार्य के स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने निर्देशित किया कि ई-खसरा के कार्य में तेजी लाया जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विवेक सिंह, तहसीलदार सुशील कुमार, नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel