सांड ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला,परिजनों में मचा कोहराम

सांड ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला,परिजनों में मचा कोहराम

माल, लखनऊ।थावर गांव में रविवार को दर्दनाक घटना हो गई।जानवरों के लिए घास लेने गए बुजुर्ग बेचा लाल पर सांड ने हमला कर दिया।सांड ने बेचा लाल को पटक दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैंं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक सांड़ को पकड़वाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए।
आपको बता दें कि माल थाना क्षेत्र के ग्राम थावर गांव निवासी साठ वर्षीय किसान बेचालाल गांव के ही निवासी बैजनाथ पाल का खेत बटाई लिए हुए थे।
2.
खेत में दोपहर को जानवरों के लिए हरा चारा लेने गए थे तभी वहां पर सांड ने हमला कर दिया। उग्र सांड ने उसे पटक पटक कर किसान को मार डाला शौच के लिए गई गांव की लड़की ने वृद्ध बेचा को देख दंग रह गई।।तभी मृतक के परिजनों को जानकारी दी सूचना पर परिजन पहुंचे तो देखा वृद्ध किसान बेचा लाल मृत अवस्था में पड़े थे।यह देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिवार में पत्नी माधुरी व दो अविवाहित बच्चें आरती 24 व शनि 20 हैं सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
 
सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि 
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार सिंह ने पहुंच कर परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel