त्रिलोकपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा

 त्रिलोकपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात-नितिन कुमार कश्यप

सिराथू संवाददाता।

सैनी कोतवाली के त्रिलोकपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह छह बजे नेशनल हाईवे पर क्रेटा गाडी का टायर पंचर होने से पीछे से आ रही कार भीड़ गई। जिसमें प्रयागराज कुंभ से लौट रहे 12 श्रद्धालु जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस में इलाज के लिए सीएचसी सिराथ में भर्ती कराया है।

हालत गंभीर होने पर आठ को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर भेजा गया है। दिल्ली के पालम गांव थाना अंतर्गत राजनगर पार्ट 2 पालन कॉलोनी निवासी क्रेटा चालक सन्नी 35 पुत्र हरिराम पत्नी सुनेहा 31 पिता हरीराम 50 पुत्र संतराम बबली 49 पत्नी हरिश्चंद्र ,हरनेम सिंह 49 पुत्र मोतीराम के साथ प्रयागराज कुंभ से स्नान कर शनिवार की सुबह वापस लौट रहे थे। जैसे ही त्रिलोकपुर के समीप पहुंचे अचानक अगला टायर पंचर हो गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई है ।और पीछे से आ रही मारुति वैन भिड गई।

इस दौरान मारुति वैन में सवार कानपुर के नवाबगंज थाना अंतर्गत खेऊरा निवासी हर्ष त्रिपाठी 20 पुत्र स्वर्गीय प्रमोद त्रिपाठी भाई अंश त्रिपाठी 10 बहन साक्षी 21 मां सरिता 50 व राजकुमारी 50 पत्नी आनंद कुमार, शिव कुमारी 50 पुत्र चक्रेश चतुर्वेदी आदि जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से सभी कोई इलाज के लिए सिराथू अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होने पर हरीराम पुत्र संतराम, सुनेहा पत्नी सन्,नी बबली पत्नी हरिश्चंद्र व हर्ष त्रिपाठी, अंश त्रिपाठी, साक्षी, राजकुमारी, सरिता को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel