माघ पूर्णिमा की पूनीत व मंगलमयी बेला में बड़ी संख्या में लोगों ने नदियों में स्नान कर की भगवान की अर्चना

माघ पूर्णिमा की पूनीत व मंगलमयी बेला में बड़ी संख्या में लोगों ने नदियों में स्नान कर की भगवान की अर्चना

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:-पाकुड़िया प्रखण्ड के विभिन्न सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से अनेक श्रद्धालु संगम, राजमहल, आजिमगंज एवम रघुनाथ गंज गंगा स्नान हेतु, रवाना हुए हैं। जबकि राजमहल राजकीय मेला तथा उत्तरवाहिनी पतित, पावनी मां गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में आदिवासी साफा होड़ समाज के श्रद्धालु सपरिवार,व गंगा स्नान के लिए रात्रि व प्रातः बसों तथा विभिन्न वाहनों से निकले।वहीं दुसरी ओर, पाकुड़िया के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में साफा होड़ समाज व अनेक लोग नदियों,गर्म झरना में स्नान कर भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य अर्पण किया तथा मंदिरों में श्रद्धा भाव से पूजन कर मंगल कामना की है।
 
माघ पूर्णिमा को पाकुड़िया बाजार पूरा सूना-सूना देखा गया।माघ पूर्णिमा की वेला में अधिकांश लाइन बसें भी,रिजर्व में रहने के कारण बसों का संचालन कम देखा गया। पतित पावनी मां गंगा केवल देव भूमि भारत वर्ष की पावन धरा पर ही,करोड़ों वर्षों से बहती रही है। उल्लेखनीय है मां गंगा स्वर्ग, पाताल एवम रघुकुल के महाराज दिलीप के पुत्र भगीरथ के कठिनतम तपस्या से, प्रसन्न होकर मां गंगा भारत की भूमि पर स्वर्ग से अवतरित होकर शिवजी की जटा में, और वहां से निकल कर बहने लगी और मुनी द्वारा पी लेने पर गंगा भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर, 60हजार सगर पुत्रों को शाप मुक्त करते हुए भारत के असंख्य लोगों की प्यास बुझती रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel